ज्यादातर महिलाओं के अच्छे दोस्त उनके गहने होते हैं, लेकिन फुटवियर्स भी उनके अच्छे दोस्तों में से एक होते हैं। उन्हें अपने फुटवियर्स से इतना प्यार होता हैं कि उनकी महीने की आधी सैलेरी जूतों पर चली जाती हैं। घर से बाहर निकलने से पहले वो जब भी नए फुटवियर्स पहनती हैं तो, वो शीशे के सामने आधा घंटे खड़ी होती हैं। यहां बड़ा सवाल ये उठता हैं क्या महिलाओं के लिए फुटवियर्स इतने जरूरी हैं ? खैर ये सवाल आप उनसे पूछ मत बैठिएगा..!! हम ने कई महिलाओं को देखा हैं जो हमेशा फुटवियर्स को लेकर असमंजस में रहती हैं। उनका चिंता का विषय ये होता हैं कि वो ऐसे कौन से फुटवियर्स खरीद लें ताकि उनकी वॉर्डरोब कम्प्लीट हो जाए।
Image Source: foxnews
1- ब्लैक पंप्स
ये हिल्स आपके पास होना बेहद जरूरी हैं, ये आपको क्लासी और सेक्सी लुक देती हैं। इसकी खासियत है कि ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती और पहनने में आरामदायक होते हैं। इसलिए आप इसे पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं, ये कैजुअल और फॉर्मल दोनों लुक देती हैं।
Image Source: sixtyandmellc
2- बूट्स
आप कलर्ड बूट्स पहन कर कैजुअल लुक को फलॉन्ट कर सकती हैं। इनमें हर साइज की हील्स होती हैं आप अपने हिसाब से खरीद सकती हैं। ये बूट्स आपको स्टाइल स्टेटमेंट देने में मदद करता हैं।
Image Source: ericdress
3- बैलिट फलैट्स
इसे आप स्किनी फिट जींस के साथ पहन सकती हैं और ये चलने में भी आरामदायक होती हैं। सिर्फ यही नहीं ये वर्किंग महिलाओं के लिए सबसे अच्छा साथी होता हैं।
Image Source: etsystatic
4- ग्लेडियेटर्स
ये भी उन हील्स में से एक हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं। अगर आपको अपने ऊपर प्रयोग करना पसंद हैं तो आप इसे ट्राय कर सकती हैं। इसे आप किसी शॉर्ट और डेनिम के साथ पहन सकती हैं।
Image Source:etsystatic
5- स्नीकर्स
आजकल इनका बहुत चलन हैं और ये हर महिला की वॉर्डरोब में शामिल भी होती हैं। ये हल्की और आरामदायक होती हैं, इसे पहन कर आप ट्रिप पर या शॉपिंग करने जा सकती हैं
Image Source: shoesish
6- वैजिस
ये फुटवियर्स सबसे ज्यादा क्लासी और आरामदायक होती हैं। अन्य हील्स बेशक आपके पैरों या कमर में दर्द कर सकती हैं लेकिन ये उनमें से नहीं हैं।
Image Source: toms
7- किटन हील्स
अगर आपके वॉर्डरोब में ये फुटवियर्स नहीं हैं तो आपको अपने कलेक्शन को बढ़ाने की जरूरत हैं। ये आमतौर पर चमड़े की बनी होती हैं जिसकी वजह से ये क्लासी और लंबे समय तक चलती हैं।
Image Source:ebayimg
8- मेटलिक हील्स
आप अपने ग्लिटरी लुक को हाइलाइट करने के लिए इसे पहन सकते हैं। ये पहनने में कम्फर्टेबिल होती हैं और ये आपके पार्टी लुक को बढ़ाती हैं।
Image Source: heels
9- ऐनीमल प्रिंत वाले जूते
कौन कहता हैं आपको अपनी बॉडी पर एनिमल लुक के लिए एनिमल को मारना पड़ेगा। आप हील्स पर एनीमल प्रिंट का आनंद ले सकते हैं।
Image Source: citystylecountrysmile
10- फ्लैट
आजकल हर किसी को हर समय हील्स पहनना पसंद नहीं होता हैं। कभी-कभी आप हिल्स से ब्रेक लेकर फ्लैट भी ट्राय कर सकती हैं। फ्लैट्स कितनी कम्फर्टेबल होती हैं ये हमें पता हैं… इसलिए आप इसे किसी कैजुअल कपड़ों के साथ पहन सकते हैं।
Image Source: alicdn
11- फ्लिप-फ्लॉप
आप इस कैजुअल पीस को पहन कर भी स्मार्ट लग सकती हैं और ये कितनी आरामदायक होती हैं ये तो आपको पता ही होगा।