इन खूबसूरत जगहों से बनाये अपने शादी के पल को हसीन

-

शादी के बाद अक्सर नये जोड़े अपने साथी के साथ गुजारे पल को यादगार बनाना चाहते है जिसका सपना वो शादी के पहले से ही देखने लगते है और इन्हीं यादों को ताजा बनाने के लिये वो शादी के बाद जाते है हनिमून की ओर जिससे उनकी शादी की यादें जुड़ी जाती है जो उनके लिए बहुत ही खास होती है। यहां आज हम इन्हीं यादों को ताजा बनाये रखने के लिए कुछ खास जगहों के बारें में बता रहे है। जो लोग घूमने-फिरने का शौक रखते हैं और अपनी शादी की यादों को ताजा बनाये रखना चाहते है वो लोग भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाए। यहां पर लोग अपने शादी को हसीन बनाने के लिए दूर-दूर से आते है। तो आइए जानते है इन खास खूबसूरत जगहों के बारें में।

शादी-के-बाद-अक्सर-नये-जोड़े-अपनेImage Source: https://img01.ibnlive.in/

राजस्थान
राजस्थान वो खूबसूरत जगह है जिसकी राजधानी जयपुर है… जिसे रेगिस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कहा जाता है। जिसकी सुंदरता के कारण इसे दो उपनामों के नाम से भी जाना जाता है। ‘सन सिटी’ और ‘ब्लू सिटी’। जिसमें की जोधपुर को ‘सन सिटी’ नाम से जाना जाता है। जबकि ‘ब्लू सिटी’ नाम शहर के मेहरानगढ़ किले के आसपास स्थित नीले रंग के घरों के कारण दिया गया है। चमक दमक से भरपूर होने के कारण आप राजस्थान के मरुभूमि के कुछ बेहतरीन पर्यटन स्थल घूम सकते हैं। राजस्थान की कलाकृतियां यहां के महल व हवेलियां को देख राजा-रानियों के शाही अंदाजों की याद को ताजा करते है।

राजस्थान-वो-खूबसूरत-जगह-हैImage Source: https://resize.khabarindiatv.com/

शिमला
पहाड़ों की रानी शिमला जिसे  देश का सर्वाधिक खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है, यहां के अद्भुत प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए दूर देश से विदेशी सैलानि भी आते है, यहां की खूबसूरती को देख लोग अपने आप ही खीचे चले आते है और आंनद के साथ रहते हुए मौज मस्ती करते है। यहां पर ज्यादातर लोग शादी के बाद अपने हसीन पलों को यादगार बनाने के लिये आते है।

शिमला_1Image Source: https://2.bp.blogspot.com/

अमृतसर
इतिहास के पन्नों में अमृतसर की गाथा को कौन नही जानता। जो अपने समय का गौरवशाली इतिहास रहा है। अमृतसर के नाम से पहचाना जाने वाला यह शहर सहनशीलता तथा स्‍वीकार्यता का संदेश देता है। यहां का गौरव बढ़ाने वाला स्वर्ण मंदिर अमृतसर का सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र माना जाता है जहां पर दूर देश के लोग इसे देखने के लिये आते है। कहा जाता है कि अमृतसर शहर कभी रामदासपुर के नाम से जाना जाता था जिसे सिख धर्म के चौथे गुरु श्री रामदास जी द्वारा बसाया गया था।

अमृतसरImage Source: https://akjabroad2012.files.wordpress.com/

बनारस
हिन्दुओं के सात पवित्र स्थलों में से एक बनारस की प्राचीन नगरी पर्यटनों के लिये काफी महत्वपूर्ण रही है। यहां के पक्के घाट और घाटों की बनावट नक्काशी के साथ उसमें जोड़े जाने वाले पत्थर प्राचीन भारतीय इतिहास की गाथा गाते है। जे कि दुनिया की ऐतिहासिक अनूठी अनुभूति है। धार्मिक पुराणों की महत्ता के साथ-साथ काशी अपने प्राचीनतम एवं मनोरम घाटों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इस घाट को देखने के लिये विदेशों से पर्यटक आते है। सुबह के सूरज को देखने के लिये काफी दूर दूर के लोग यहां आते है। इन घाटों की छटा निराली है। आजकल बनारस में टेंपल मैरिज का चलन लोकप्रिय हो रहा है।

बनारसImage Source: https://www.mckinsey.com/

आगरा
आगरा को ज्यादातर नए जोड़े अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बना रहे हैं। यहां का किला यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर घोषित किया गया है जो कि भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में स्थित है। जिसे लाल किला भी कहा जाता है। साथ ही ताजमहल भी प्यार की निशानी के रुप में मौजूद है।

आगराImage Source: https://www.eazyyindia.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments