सर्दियों के लिए अपनाएं ये मेकअप

-

सर्दियों के आते ही हर लड़की अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना शुरु कर देती हैं। सर्दियों के दिनों में अक्सर लोगो को यही समस्या होती है कि उनकी त्वचा रुखी हो गई हैं। ऐसे में उस रुखी त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने के लिए आप मॉश्चराइजर का प्रयोग तो कर ही सकती हैं। लेकिन जब बात आती हैं आपके चेहरे की तो अक्सर लड़कियों को ये समझ ही नहीं आता है कि उन्हें किस तरह के मेकअप का प्रयोग करना चाहिये जो सर्दियो के दिनों में भी उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दे। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स लेकर आएं है जिनकी मदद से आप इस सर्दी भी एक खूबसूरत चेहरा पा सकेगी।

सर्दियों के आते ही हर लड़कीImage Source: aleksamag

1. गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ करें
सर्दियों में अक्सर लड़कियां चेहरे को साफ करने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करती हैं। लेकिन अगर आप ज्यादा गर्म पानी से अपने चेहरे को साफ करती है तो इससे आपके चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता हैं। इतना ही नहीं ये आपके चेहरे पर झुर्रियों का कारण भी बन सकती हैं। तो अच्छा होगा की आप जब की अपना चेहरा धोएं तो उसके लिए गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें।

Wash Your Face With Lukewarm WaterImage Source: 4.bp.blogspot

2. मॉश्चराइजर का करें प्रयोग
सर्दियों में हमारी त्वचा को मॉश्चराइजर की बहुत जरुरत होती हैं। गर्मियों के मुकाबले सर्दियो में हमारी त्वचा ज्यादा रुखी हो जाती हैं। इसे कोमल बनाने के लिए आपको हमेशा रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर मॉश्चराइजर का प्रयोग कर लेना चाहिए इससे सुबह आपकी त्वचा कोमल और खिली-खिली लगेगी।

MoisturizeImage Source: everythinglists

3. प्रीमीयर और फाउडेशन का प्रयोग करें
आप जब भी मेकअप के लिए प्रीमीयर या फिर फाउडेशन का प्रयोग करें तो इस बात का ध्यान रखे की वो एक अच्छी कंम्पनी का हो। इतना ही नहीं हमेशा मेकअप के लिए एक ऐसे ही प्रॉडक्ट का प्रयोग करना चाहिए जो की आपकी त्वचा को किसी तरह का नुकसान ना पहुचाएं।

Primer or FoundationImage Source: heeyfashion

4. ब्लशर का करे प्रयोग
गालो पर हल्की हल्की लाली तो हर लड़की को पसंद होती हैं। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है की आप अपने गालो पर ब्लशर का प्रयोग करें। ब्लशर की मदद से आप बहुत ही कम समय में अपने चेहरे पर लाली ला सकती हैं।

Blush OnImage Source: 2.bp.blogspot

5. काजल या आईलाइनर का करें प्रयोग
काजल की एक लाइन आपकी आंखो की खूबसूरती को बढ़ाने के बहुत काम आती हैं। आजकल मार्केट में कुछ ऐसे आईलाइनर भी मिल जाते है जो आईलाइनर के साथ-साथ काजल का भी कम करते हैं। आप चाहें तो ऐसे ही आईलाइनर का प्रयोग कर अपनी आंखों की खूबसूरत बना सकती हैं।

Kajal or Eye LinerImage Source: makeupbyhina

6. आई शेडो
आई शेडो भी एक ऐसी ही चीज है जिससे आप अपनी आंखो को और भी ज्यादा सुन्दर बना सकती है। आप अपने कपड़ों के रंग के अनुसार भी आई शेडो का प्रयोग कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो किसी एक हल्के रंग के आई शेडो का भी प्रयोग कर सकती हैं।

Eye ShadowImage Source: allfun

7. होंठो का मेकअप
होंठों को सुन्दर बनाने का एक सबसे अच्छा और आसान रास्ता ये है कि आप किसी अच्छे से रंग की लिपस्टिक का प्रयोग करें। वैसे सर्दियो के मौसम में गहरे रंग की लिपस्टिक का बहुत प्रयोग किया जाता हैं। इतना ही नही आप चाहे तो लाल रंग का भी प्रयोग कर सकती हैं। लाल रंग एक ऐसा रंग है जो हर मौसम में पसंद किया जाता हैं।

Lip MakeupImage Source: i.ytimg

8. अपनी आईब्रो बनाएं
आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में आपकी आईब्रो का बहुत बड़ा हाथ होता है अगर आप इसे एक सही आकार दे तो ये बहुत ही अच्छी लगती है। इसके अलावा ये आपके पुरे लुक को भी बदल देता हैं। आप जब भी आईब्रो बनाए तो इस बात का ध्यान रखे की आप जो भी आकार चुने वो आपके चेहरे के अनुसार ही हो।

Making Your EyebrowsImage Source: amandasparkles

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments