हम जानते हैं कि ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है कि आप हर पार्टी में जाने से पहले पार्लर जाकर तैयार हो, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप सीक्रेट बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने लुक को बेहतरीन बनाकर किसी भी इवेंट पर जा सकती हैं। इन टिप्स के बारे में हर लड़की को पता होना चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ेः किसी भी पार्टी के लिए करें यह शिमरी फेस मेकअप
1 कंसीलर
अपने चेहरे को नेचुरल और फ्रेश बनाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल करें। आप इसके लिए दो शेड के कंसीलर खरीद सकती हैं। आंखों के पास लाइट कंसीलर लगाए और चेहरे के बाकि हिस्से में डार्क कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसके बाद ही बाकि मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
Image Source:
2 फेस और होठों में मेकअप का खास ख्याल रखें
अगर आप अपनी चेहरे की खूबसूरती को निखारना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपनी लिप्स पर डार्क कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे का मेकअप भी हल्का लगने लगेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः नाक को ऑयल फ्री बनाने के लिए ऐसे करें मेकअप का इस्तेमाल
3 होठों को बनाएं ड्रैमेटिक
अपने होठों को बोल्ड लुक देने के लिए आप सबसे पहले लिप्स पर कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप जिस कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करने जा रहीं हैं, उसी कलर की लिप लाइनर से अपने लिप्स की आउटलाइन करें। इससे आपके लिप्स आकर्षित दिखने लगेंगे।
Image Source:
4 आंखों का मेकअप
आप अपनी आंखों को बेहतरीन लुक देने के लिए सबसे पहले एक लाइट कलर के फाउंडेशन से एक बेस तैयार कर लें। इसके बाद लाइट ग्रे कलर की आईलाइनर पेंसिल से लाइनर लगा लें। इसके बाद अपनी अंगुलियों की मदद से उसे स्पंज कर दें। इससे आपका लुक स्मोकी बन जाएगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 4 फेस्टिव मेकअप लुक को जरूर करें ट्राई
5 ग्लॉसी लिप्स
अगर आपके लिप्स काफी पतले हैं तो आप उन्हें वास्तविक शेप से हटकर लाइनिंग करें, इससे आपके लिप्स भरे भरे नजर आएंगे और वह बड़े और सुंदर भी लगेंगे।
Image Source:
6 समय से हो जाएं तैयार
किसी पार्टी में जाने से पहले ही आप तैयार हो जाएं। पार्टी में जाने के लिए कभी भी लास्ट मूमेंट का इंतजार ना करें। इसी के साथ आप कपड़ों का चुनाव करने में भी ज्यादा समय लगा सकती हैं, इसलिए पहले से ही सारी तैयारियां करके रखें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 5 पार्टी आई मेकअप के इस्तेमाल से बढ़ाएं आंखों की सुंदरता