शादी एंव पार्टी में जाने के लिये ऐसे करें मेकअप

-

शादी का मौसम काफी जोर शोर से चल रहा है बाजार इस समय रंगबिरंगे कपड़ो और मेकअप की चकाचौध से अलग चमक बिखेर रहा है। क्योकि शादी की खास तैयारियों में मेकअप एक अहम हिस्सा होता है हमारी खूबसूरती को बढ़ाने के लिये, लेकिन अगर आप किसी वेस्टर्न कपड़े को चुन रही है तो इसमें मेकअप की खास जरूरत नही पड़ती लेकिन अगर आप साड़ी या सूट पहनती है तो आपको मेकअप की जरुरत पड़ती है और मेकअप करते वक्त आपको कुछ खास ख्याल रखना पड़ता है जिसके बारे में हम आज आपको बताने जा रहे है। तो आइए जानते है इन चीजों के बारे में…

शादी का मौसम काफी जोरImage Source: https://www.dstyleiconfashion.com/

मेकअप का चयन आप अपने रंग के अनुसार करें।

1. आई शैडो
सबसे पहले हम बात कर रहे है आपकी आंखों की सुंदरता को चार चांद लगाने वाले आई शैडो की जिसमें इस्तेमाल किये जाने वाले कलर आपकी पहनी हुई ड्रेस से मैच खाते हो यदि अलग प्रकार के रहेंगे तो ये आपकी सुंदरता को फीका कर सकते है।

आई शैडोImage Source: https://4.bp.blogspot.com/

2. आईलाइनर
आप शादी में जाने के लिए अपने हिसाब के आई लाइनर चुन सकते है, जैसे कि लिक्विड वाले आईलाइनर, पेंस्ल आईलाइनर और जेल के आईलाइनर क्योकि इसे आप बहुत ही आसानी के साथ लगा सकते है। आईलाइनर लगाते वक्त इसका खास ध्यान रखे कि यह फैले नही यदि ये फैलता है तो चेहरा काला होने के साथ बदरंग सा दिखाई देगा। इसलिये आइलाइनर के लगने के बाद इसके सूखने का इंतजार करें।

Young beautiful girl applying make-up by make-up artistImage Source: https://images.patrika.com/

3. मसकारा
मसकारे का उपयोग करने से आपकी आखों काफी सुंदर दिखने लगती है यदि आप किसी प्रकार का मेकअप नही करना चाहती है तो सिर्फ आप अपनी आंखों पर इसका कोट दें, इससे ही आपकी सुंदरता बिखर जाएगी।

girl applying mascaraImage Source: https://i.dailymail.co.uk/

4. फाउंडेशन
चेहरे में फाउंडेशन का उपयोग हमेशा आईमेकअप करने के बाद में ही करें। इससे आपकी आंखों का मेकअप खराब होने से बच जायेगा और उसे सूखने का भी पूरा मौका मिल जाता है। फाउंडेशन का उपयोग करते समय इसे ब्रश की सहायता से लगाते हुये नीचे की ओर ले जाये इससे आपके चेहरे के बाल नीचे की ओर हो जाते है तो चेहरे में समरूपता आती है और फआंउडेशन स्कीन के अंदर जाने से भी बच जाता है जिससे हमारी त्वचा पर इसका कोई असर नही हो पाता।

फाउंडेशनImage Source: https://www.weddingblog.ie/

5. ब्लशर
फाउंडेशन लगाने के बाद किसी भी प्रकार का शिमर और ग्लासी पाउडर लेकर ब्लशर का प्रयोग करें इससे आपके चेहरे पर चमक आती है।

ब्लशरImage Source: https://images.patrika.com/

6. लिपस्टिक
लिपस्टिक का उपयोग करने से पहले लिपगार्ड लगायें और जो भी लिपगार्ड का प्रयोग आप कर रही है वो आपकी लिपस्टिक से मिलता हुआ हो। ऐसे में आपके होठ सुंदर दिखेगें और काफी लंबे समय तक आपके होठें पर इसकी रंगत बनी रहेगी। होठों को सही शेप देने के लिये आप लिप लाइनर का भी उपयोग कर सकती है।

MBFFS 2012: Whitney Eve - BackstageImage Source: https://cdn.nsmbl.nl/

7. आईब्रो
चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए आईब्रो की शेप का सही होना काफी अहमियत रखता है। इसलिये अपनी आईब्रो को सही शेप देकर उसे निखार प्रदान करें। यदि आपकी आईब्रो काफी हल्की है तो बाजार में  बहुत से ब्रो शेपर पाउडर मिलते है। जिसे भरकर आप उसे अच्छा शेप प्रदान कर सकती है।

आईब्रोImage Source: https://magazine.fasherati.com/

8. हेयर स्टाइल
आप पार्टी में जाने के लिए साडी या सूट के साथ कोई भी हेयर स्टाइल कर सकती हैं।

हेयर स्टाइलImage Source: https://www.newztrack.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments