गर्मियों में अपनाएं ये मेकअप टिप्स

-

गर्मी का मौसम आते ही मेकअप हटने की समस्या अक्सर हर लड़की को सताती है तेज धूप और पसीने के कारण अक्सर ये सभी के साथ होत हैं इसके साथ ही गर्मी के समय शरीर पर होने वाली एलर्जी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिये आज हम गर्मी के मौसम में भी अपने चेहरे की ग्लो को बरकरार रखने के लिए कुछ आसान से मेकअप टिप्स के बारे में बता रहे जो आपके लिये काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं तो जानें गर्मी के दौरान मेकअप करने के कुछ ऐसे तरीके जो आपके देंगे एक बेहतर लुक…

Makeup tips for summers6Image Source: ytimg

मेकअप रखें लाइट और सॉफ्ट
गर्मियों के समय में किया जाने वाला मेकअप काफी लाइट और सॉफ्ट होना चाहिये जो आपकी त्वचा को प्राकृतिक सा निखार दे वैसे तो आज के समय में मेकअप के लिये शिमर लुक ट्रेंड देखा जा रहा है। इसलिए आप अपनी त्वचा के लिये शिमर फाउंडेशन का ही उपयोग करें जिससे चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है और त्वचा में अद्भुत सा निखार झलकता है।

Makeup tips for summers5Image Source: studioizadi

वाटरप्रूफ फाउंडेशन बेहतर है
गर्मियों के समय में आप वाटरप्रूफ फाउंडेशन का ही उपयोग करें और जब भी इसका प्रयोग आप चेहरे पर करें उस समय किसी ठंड़े स्थान को ही चुने जिससे आपके शरीर में पसीना नहीं आये और चेहरे पर लगाई जाने वाली क्रीम भी अच्छी तरह से लग जाये। इन क्रीम को लगाने से पहले अपने चेहेर के हिसाब से फाउंडेशन चुनें यदि आपकी त्वचा तेलीय है तो इसके लिये आप ऑयल फ्री फाउंडेशन का उपयोग करें। फाउंडेशन के लगाने के बाद आप चेहरे पर पाउडर लगाये। इसके अलावा आपके चेहरे पर मुहांसे या फुंसी या फिर किसी तरह के निशान दिख रहा हैं तो उन जगहों पर पहले कंसीलर लगाएं फिर फाउंडेशन का उपयोग करें।

Makeup tips for summers4Image Source: stylepresso

फाउंडेशन लगाने के बाद आप नाक से लेकर जॉ-लाइन और ठुड्डी के आसपास की त्वचा पर कॉम्पैक्ट का उपयोग करते हुये त्वचा को हल्का-सा स्ट्रेच करें, ताकि कॉम्पैक्ट आपके चेहरे पर इकसार हो जाये। चेहरे पर क्रीम का उपयोग हाथ की उगलियों से ना करते हुये ब्लशर का उपयोग करें और वो भी पाउडर वाला ब्लशर हो।

लिपस्टिक
चेहरे को निखार देने के बाद अब बारी आती है आपके होंठों की जो आपके चेहरे के निखार को बनाये रखने में अहम भूमिका निभाता है। आपके होंठों की लिपस्टिक काफी लंबे समय तक टिकी रहे इसके लिये जरूरी है कि सबसे पहले आप होंठों पर हल्का फाउंडेशन लगा लें। उसके बाद होठों पर लिपस्टिक लगाएं। अपने होंठों का सही शेप बनाने के लिये लिपस्टिक से मिलता जुलता लिप लाइनर लगाएं गर्मियों के समय के लिये होंठों पर लगाने के लिये मैट लिपस्टिक सबसे अच्छी मानी जाती हैं जो कई अलग अलग ट्रेंड में बाजार में उपलब्ध रहती है।

Makeup tips for summers3Image Source: hinditips

आंखों के लिए
गर्मियों के समय में आखों के मेकअप की समस्या ज्यादा होती हैं क्योंकि इसमें थोड़ा सा पानी पड़ने पर पूरा मेकअप खराब हो जाता हैं। इसलिये आंखों का मेकअप करते समय आप वाटरप्रूफ आई लाइनर की ही उपयोग करें। इसके बाद आंखों पर पाउडर का हल्का सा उपयोग करते हुये बेस्ड आईशैडो का उपयोग करें।

Makeup tips for summers2Image Source: dmcdn

यदि आप आंखों को सुंदर लुक देने के लिये काजल का प्रयोग करती हैं तो काजल को लगाने से पहले आंखों के नीचे कॉम्पैक्ट पाउडर लगा लें फिर काजल का उपयोग करें इससे आपकी आंखों का काजल फैलेगा नहीं।

Makeup tips for summers1Image Source: ytimg

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments