सभी महिलाएं खूबसूरत दिखना चाहती हैं और अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के मेकअप का सहारा लेती हैं। हर किसी को बड़ी-बड़ी आंखें ही अच्छी लगती हैं। महिलाएं काजल, मस्कारा और आईलाइनर लगाकर खूबसूरत लगने लगती हैं। लेकिन कई महिलाओं की आंखें छोटी होती हैं, ऐसे में वो असमंजस में रहती हैं कि आंखों बड़ा किस प्रकार दिखाया जाए। तो आइए जानते हैं ऐसे खास मेकअप टिप्स के बारे में जिससे आप अपनी छोटी आंखों को बड़ा बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें – आंखों की शेप के मुताबिक ही करें आईलाइनर का प्रयोग
1. मस्कारा बढ़ाएं खूबसूरती (Maskara increases Beauty)-
अपनी छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल जरूरी हैं। इससे आपकी आंखों की सुंदरता बढ़ेगी और साथ ही आंखों को अच्छा लुक भी मिलेगा। आपको बता दें कि मस्कारा को आंखों के ऊपरी और निचली पलकों पर लगाएं। इसे लगाने से आंखें बड़ी दिखती हैं।
image source:
2. शिमर का प्रयोग (Use shimmer)-
शिमर का प्रयोग छोटी आंखों के लिए अच्छा होता हैं। यह आंखों में स्पार्कल इफेक्ट देता हैं, लेकिन इसका उपयोग बेहद सावधानी से करना चाहिए। आप इसका इस्तेमाल सिर्फ अपनी पलकों पर करें।
image source:
यह भी पढ़ें – इन बेहतरीन टिप्स की मदद से अपनी खूबसूरत आँखों को दें सनसेट लुक
3. आई शैडो (Eye shadow)-
छोटी आंखों के मेकअप में आई शैडो सबसे अच्छा माना जाता हैं। हर समय एक ही रंग के आई शैडो का इस्तेमाल ना करें। अवसर और मौसम के हिसाब से उचित रंग का चयन करें। आपको बता दें कि आई शैडो का चयन करने में त्वचा के रंग का काफी महत्त्व होता हैं। गोरी त्वचा वाली महिलाओं को गहरे रंग के आई शैडो से बचना चाहिए।
image source:
4. आईलाइनर (Eye liner)-
आंखों की सुंदरता के लिए और उसे एक उचित आकार देने में आईलाइनर अहम भूमिक निभाता हैं। आईलाइनर की वजह से पलकों पर लगा मस्कारा भी अधिक आकर्षक दिखता हैं। मस्कारा को उजागर करने के लिए हल्के रंग के आईलाइनर का प्रयोग करें।
image source:
यह भी पढ़ें – इन 6 तरीकों से खीरे का इस्तेमाल कर आंखों को दें आराम