आपने भी देखा होगा कि अपने आपको स्लिम दिखाने के लिए लड़कियां क्या क्या नहीं करती हैं। हर लड़की की चाहत होती है कि वह एकदम स्लिम दिखे। लेकिन उनकी इस चाहत की सबसे बड़ी रूकावट बनती है उनके गालों की एक्सट्रा चर्बी, डबल चिन और गोल भरा हुआ चेहरा। लेकिन अगर आज हम कहें कि आपको सिर्फ मेकअप से ही स्लिम लुक मिल सकता है तो क्या आप यकीन करेंगी। नहीं ना, लेकिन यह सच है आप मेकअप से भी अपने चेहरे को स्लिम लुक दे सकती है। मेकअप आपको सिर्फ खूबसूरत बनाने का काम नहीं करता बल्कि आपके नैन नक्श को हाइलाइट करने में भी काफी उपयोगी है। आज हम आपको अपने चेहरे को स्लिम लुक देने के लिए कुछ मेकअप टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको इसे पाने में काफी मदद करेंगे।
Image Source: https://majalatouki.com/
डार्क फाउंडेशन
डार्क फाउंडेशन से भी आप अपने चेहरे का लुक बदल सकती है, जब आप डार्क फाउंडेशन लगाएं तो माथे पर अपने गालों पर और अपने चिन पर हल्का फाउंडेशन लगाएं उसके बाद जॉ लाइन के ऊपर हल्की से फाउंडेशन लगाएं, आप को फर्क खुद ही समझ आ जाएगा ।
Image Source: https://8583b52b4a309671f69d-b436b898353c7dc300b5887446a26466.ssl.cf1.rackcdn.com/
कॉन्टूरिंग
कॉन्टूरिंग मेकअप का ऐसा हिस्सा होता है जिसे आप रोजाना इस्तेमाल नहीं कर सकते यह एक खास अवसरो के लिए है, चेहरे को स्लिम दिखाने दिखाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती है, फाउंडेशन को चेहरे पर लगाने के बाद आप इसे आंखों, गालों और होंठों पर लगा सकती है पर लगाते वक्त ध्यान रखें की आप अच्छे ब्रश का इस्तेमाल करें आप चाहें तो अपने स्किन के हिसाब से कॉन्टूरिंग खरीद सकती है ।
Image Source: https://cdn.shopify.com/
हाइलाइटर
चेहरे को पतला और सुंदर दिखाने का लिए आप चाहें तो इसे आजमा सकती है, इसे लगाते वक्त आप अपने गालों के हिस्से पर ध्यान दें इसे लगाते वक्त आईब्रो से इसकी शुरुआत करें और पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं, उसके बाद अपनी नाक पर हाइलाइटर लगाएं साथ ही इसे होंठों पर भी अच्छे से लगाएं।
Image Source: https://makeupbymitali.com/
बालों की मदद
चेहरे को स्लिम लुक देने के लिए आप अपने बालों का भी इस्तेमाल कर सकती है, स्लिम दिखाने में बालों का भी काफी अहम रोल होता है। आप या तो अपने चेहरे को बालों की मदद से छिपाने का काम कर सकती हैं। एक अच्छा सा हेयर कट और अच्छा हेयर कलर करवाकर चेहरे को बेहतरीन दिखा सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आप किसी हेयर स्टाइलिश की सलाह जरूर लें ।
Image Source: https://media.timeout.com/
आंखों का मेकअप
आंखों के मेकअप के बिना आपका मेकअप अधूरा है, इसलिए चेहरे को स्लिम लुक देने के लिए आंखों का अच्छा सा मेकअप होना भी बहुत जरूरी है। आंखों के मेकअप से भी आप लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीच सकती है, आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आईलाइनर की पतली सतह लगाएं, उसके बाद आंखों पर मस्कारे लगाएं ।
Image Source: https://www.aljamila.com/
शिमर
चेहरे को पतला दिखाने के लिए आप शिमर का भी प्रयोग कर सकती है इसे आप अपने कॉलरबोन और चिकबोन पर इस्तेमाल कर सकती है, शिमर आपको स्लिम लुक देने में काफी अहम भूमिका निभाता है। इसका इस्तेमाल आपपाउडर या किसी क्रीम की तरह भी कर सकती है ।