मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

-

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं। फिर चाहे बात फेशियल की हो या फिर हेयर कट करने की, या फिर मैनीक्योर की। लेकिन यदि आप इस बात पर ध्यान दें कि हम घर पर रहकर त्वचा से जुड़ी हर समस्या का समाधान तो कर लेते है लेकिन जब बात मैनीक्योर की आती है तो इसमें सावधानी नहीं बरतते हैं, और यही गलती हमारे पूरे लुक को खराब करने का काम करती है।

एक सर्वेक्षण के अनुसार, ज्यादातर महिलाएं अपने नाखूनों का सही लुक पाने के लिए साल भर में हज़ारों रुपये खर्च कर देती हैं। और इंटरनेट पर भी नाखूनों की देखभाल और मैनिक्योर के तरह-तरह के तरीकों को जानने के लिए अपना ध्यान लगा के रखती हैं। हालाकि कुछ सावधानी बरत कर आप अपने हाथों को सुंदर लुक दे सकती हैं। बस आपको मैनीक्योर करते समय इन चीजों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता है। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारें में बता रहे हैं जिनसे आपको बचने की ज़रूरत है।

1. टूल्स को क्लीन ना करना

Not-washing-the-tools

मैनीक्योर करने के लिए आप कई तरह के टूल्स का उपयोग करते हैं। जो बिना सफाई के होते हैं, ये आपके लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। बिना धोए उपकरण का उपयोग करने से उसमें मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया आपको हाथों व नाखूनों को संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए  पहले उपकरणों को कीटाणुनाशक चीजों से धोकर टूल्स को डिसइंफेक्ट करें और इस्तेमाल के बाद भी उन्हें अच्छी तरह साफ करके ही रखें।

2. बेसकोट का उपयोग नहीं करना

Not-using-basecoat

मैनीक्योर करने से पहले बेस कोट का उपयोग करना काफी जरूरी होता है, जो महिलाएं नही करती हैं। बेस कोट का उपयोग आपके नेल्स के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है। इस लिए हर बार मैनीक्योर करते हुए नेलपेंट लगाने से पहले बेस कोट को जरूर लगाएं।

3. नाखूनों को फाइलिंग आगे पीछे करना

Sliding-back-and-fourth

नाखूनों को बफर करते समय, अधिकांश महिलाएं अच्छा शेप देने के चक्कर में फाइल को आगे पीछे करके रगड़ देती हैं, जिससे नाखून कमजोर होने के साथ जड़ों पर छोटी-छोटी दरारें पड़ जाती हैं, जो भले ही दिखाई ना देती हो लेकिन जब आप नेल पॉलिश लगाते हैं, तो यह उन दरारों में भर जाता है, जो नाखून के लुक को खराब कर देता है। यदि आप नाखून का लुक अच्छा पाना चाहती हैं तो बफर का इस्तेमाल एक तरफ से करें।

4. क्यू−टिप का इस्तेमाल

Using-Q-tips

जब भी आप नेलपेंट लगाए तो क्यू−टिप का इस्तेमाल ना करें इससे कॉटन के छोटे−छोटे स्टैंड्स आपकी नेल पॉलिश में चिपक जाते हैं,जो आपके नाखून के लुक को खराब कर देते हैं। क्यू−टिप की जगह आप बेहद पतले मेकअप ब्रश या फिल नेलपेंट रिमूवर का उपयोग करें। 5. किनारों के आसपास नेल पॉलिश का उपयोग नहीं करना चाहिए

5. नेल पॉलिश का उपयोग त्वचा के आसपास नहीं करनी चाहिए

Not-using-nail-polish-around-edges

ज्यादातर महिलाएं नाखूनों को शार्प नही करती हैं, और सीधे नेल पेंट लगा लेती हैं। जिससे नाखून और नेल पॉलिश के बीच पानी फंस जाता है, वहां जाकर चिपक जाता है इसलिए, अपना मैनीक्योर करते समय नाखून के इन किनारों के आसपास नेल पेंट का उपयोग करना न भूलें।

6. नेल पॉलिश की बोतल को हिलाना

Shaking-the-nail-polish-bottle

यह एक कॉमन सी बात है कि जब भी आप नेल पॉलिश का उपयोग करें तो पहले बोतल को हिला लें ऐसा करने से नीचे जमा रंग ऊपर आकर मिल जाएगा। और नाखूनों में एक सा रंग दिखाई देगा। लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें कि महिलाएं नेल पेंट लगाने से पहले इसकी बॉटल को जोर से हिला कर शेक करती हैं। जो कि नेल पेंट लगाने का गलत तरीका है। इस तरह बॉटल को शेक करने से नेल पेंट लगाने के बाद बबल्स बन जाते हैं और लगाने के बाद नेल पेंट का लुक अच्छा नहीं दिखता है। इसलिए बॉटल को शेक करने के लिए हल्के हांथों से हिलाएं।

7. नाखूनों को ठंडे पानी में डालें

Drying-nails-in-cold-water

नेल पेंट लगाने के बाद आप बर्फ के पानी में अपने नाखून को डालें, इससे नेल पेंट जल्दी और आसानी से सूखता है।

यह बात तो हर कोई जानता है कि नेल्स पर नेलपॉलिश का उपयोग करने के बाद इसे सुखाने के लिए उँगलियों को ठंडे पानी में डाल लेना चाहिए। क्योंकि, ठंडे पानी के कारण नेल पेंट जल्दी सूख जाते हैं और यह जल्दी फैलता भी नहीं है।

8. क्यूटिकल्स को काटना

Cutting-the-cuticles (1)

नाखूनों को काटते समय काफी ध्यान देना चाहिए। यदि आप काफी किनारे से नाखूनों को काटते हैं तो त्वचा के कट जाने का डर ज्यादा होता है, ऐसे में इन्फेक्शन फैल सकता है। इसलिए नाखूनों को सीधे-सीधे काटना सबसे अच्छा तरीका है। इसके बाद अगल-बगल से कट करें।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Recent comments