आज के आधुनिक समय में भले ही लोगों के विचार बदल रहें हों, पर आज भी कुछ जगह ऐसी है जहां के लोग वही पुरानी रुढ़िवादी विचारधाराओं में जी रहें हैं और महिलाओं के ऊपर अत्याचार कर रहें है। जहां आज की लड़कियां पढ़-लिखकर आगे बढ़ने के लिए कंधे से कंधा मिलाने को तैयार है, तो वहीं दूसरी ओर इस विचारधारा वाले लोग कम उम्र में बच्चों का विवाह कर देना ही बेहतर समझते है। परिवार तो परिवार आज के समय की युवा पीढ़ी भी इनका साथ देने में पीछे नहीं है, पर क्या आप जानते है कि कम उम्र में शादी करने का मतलब है बच्चियों को सीधे मौत के मुह में झोक देना, क्योंकि कम उम्र की बच्चियां शादी के लिए ना तो शारीरिक रूप से और ना ही मानसिक रूप से तैयार हो पाती है। इससे उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। छोटी सी उम्र में वो सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक रुढ़ीवादियों के बोझ से पूरी तरह दब जाती है। आज हम बता रहें हैं कम उम्र में शादी करने के नुकसान क्या है..
Image Source:
यह भी पढ़ेः- कम उम्र में शादी करने के फायदे और नुकसान
1. बंधन महसूस करना
छोटी उम्र में शादी करने से बच्चों का ये जोड़ा अपने आपको बंधनों में महसूस करने लगते है। भले ही शुरूआती दिनों में वो नये-नये कपड़े की तड़क भड़क के साथ कई तरह के पकवानों को देखकर यह सब समझ न पाएं, पर इनकी बाद की लाइफ धीरे-धीरे ठहर सी जाती है।
Image Source:
2. जिम्मेदारियां लेना
कम उम्र में शादी करने से बच्चे अपनी जिम्मेदारियों को समझ पाने में पूरी तरह से असमर्थ होते हैं, क्योंकि उस समय उनका दिमाग उतना परिपक्व नहीं हो पाता।
Image Source:
3. एक-दूसरे को समय ना देना
कम उम्र में शादी करने से लड़की व लड़के को एजुकेशन पूरी न कर पाने के कारण सही दिशा नहीं मिल पाती और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बोझ से दब जाने के चलते ये दोनों एक दूसरे को पूरा वक्त भी नहीं दे पाते हैं। जिससे दोनों के रिश्ते के बीच लड़ाई-झगड़े के साथ दूरियां भी बनने लगती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- शादी में आखिर क्यों फेंके जाते है चावल, जानें इस रस्म का महत्व
4. समय से पहले बच्चे
जल्द शादी हो जाने के कारण कई लड़कियों के समय से पहले बच्चे भी हो जाते हैं, जो कभी-कभी उनकी मौत का कारण भी बन जाते हैं, क्योंकि उस समय कम उम्र की बच्चियों का गर्भ इतना मजबूत नहीं बन पाता कि वो बच्चे को जन्म दे सके। इसके अलावा महिलाओं को प्रसूति से संबंधित कई रोग भी शुरू हो जाते हैं।
Image Source:
5. फैमिली प्लानिंग
कम उम्र में शादी करने से वो पारिवारिक और समाजिक बंधनों में ऐसी बंध जाती है कि वो परिवार के प्रेशर से एक के बाद एक बच्चे को जन्म देने लगती है और अपनी समझ ना होने के कराण वो परिवार नियोजन पर ध्यान नहीं पाती हैं, जो कि जनसंख्या में बढ़ोतरी का भी कारण बनता है।