अपने आउटफिट के साथ मेकअप को मैच करने की समस्या हर लड़की की होती है। हम जानते हैं कि आप भी इस समस्या का सामना आए दिन करती रहती होंगी। यह बात बिल्कुल सच है कि आप हर ड्रेस के साथ मेकअप का चयन नहीं कर सकती हैं, लेकिन कुछ खास ड्रेसिस में आप मेकअप को अच्छी तरह से फिक्स कर सकती हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स देने जा रहें हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी ड्रेस के साथ मेकअप को मैच कर सकती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः किसी भी पार्टी के लिए करें यह शिमरी फेस मेकअप
1. मेटालिक और ज्वैलरी टोन फैब्रिक के साथ रेड लिपस्टिक
अगर आपके आउटफिट में मेटालिक और ज्वैलरी टोन फैब्रिक हो तो ऐसे में आप पाउडर युक्त फाउंडेशन और कॉपेक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपनी आंखों का मेकअप न्यूड रखें और अपने होंठो पर रेड कलर की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः न्यू ईयर की पार्टी के लिए अपनाएं यह 8 मेकअप टिप्स
2. गोल्ड ऑउटफिट के साथ ऑरेंज लिपस्टिक
हम जानते हैं कि ऑरेंज लिपस्टिक काफी रिस्की कलर है, क्योंकि आप इसे हर ऑउटफिट के साथ मैच नहीं कर सकती हैं। लेकिन अगर आप गोल्ड कलर के आउटफिट के साथ इस लिपस्टिक को ट्राई करती हैं, तो ऐसे में यह लिपस्टिक आप पर फब सकती है। इसके साथ आप पिंक कलर के ब्लश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह कॉबिनेशन आपके लुक को पूरी तरह से बदल देती है।
Image Source:
3. ब्राउन आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप
हम आपको इससे पहले रेड और ऑरेंज लिप कलर का इस्तेमाल करने की सलाह दे चुकें हैं, लेकिन आप इस कलर को हर आउटफिट के साथ ट्राई ना करें, क्योंकि यह कलर दूर से चमकते हुए नजर आते हैं। इसलिए आपसे विनती हैं कि ब्राइट आउटफिट पर कभी भी ऑरेंज या रेड शेड की लिपस्टिक के बजाय आप न्यूड शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः सर्दियों में कुछ इस तरह करें अपना मेकअप
4. ब्लू कलर के आउटफिट के साथ
हम जानते हैं कि ब्लू कलर आपका भी फेवरेट होगा। आप मेटालिक ब्लू शेड आई मेकअप के साथ पिंक कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करके अपने बालों को सिंपल बना सकती हैं।
Image Source:
5. व्हाइट आउटफिट के साथ ग्लॉसी मेकअप करें ट्राई
न्यूट्रल कलर हर कलर के आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। अगर आप भी व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ मेकअप मैच करने जा रहीं हैं तो कुछ बातों को जरूर ध्यान रखें। आप व्हाइट आउटफिट के साथ पिंक लिपस्टिक के साथ ग्लॉसी आईलुक दें सकती हैं। आप ब्राइट लिप कलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः मेकअप टिप्सः ब्लश से जुड़ी ध्यान रखने योग्य बातें