फिटकरी में छुपे है कई औषधीय एवं आयुर्वेदिक गुण

-

पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट जैसे रासायनिक नाम से जानी जाने वाली फिटकरी एक प्रकार का क्रिस्टलीय पदार्थ है जिसका उपयोग हमारे भारत में चिकित्सक प्रणाली के रूप में कई वर्षों से किया जाता रहा है।  फिटकरी में कई गुण होने के साथ यह एंटीबैक्टीरियल होती है,जो पानी के शुद्धिकरण के रूप में, घाव को भरने में,कटे छिली हुई जगह पर लगाने से खून को बंद करने में,एवं त्वचा से संबंधित बीमारियों को दूर करने में अपान योगदान देती है साथ ही इसका उपयोग रक्त में थक्का बनाने के लिए किया जाता है। इसके कई तरह के औषधीय उपयोग हैं आज हम फिटकरी के कुछ गुणों के विषय में बात करेंगे –

alum-1Image Source :https://images.onlymyhealth.com/

1.चोट लगने के बाद इस्तेमाल करें

शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच लगने से घाव हो जाये जिससे लगातार खून बह रहा हो तो ऐसे समय में फिटकरी सबसे अच्छा उपचार माना जाता है। इसके लिये आप तुरंत ही घाव वाले स्थान पर फिटकरी का चूर्ण बनाकर उस जगह पर छिड़क दे खून का बहना बंद होने लगेगा। इसके अलाव बाहरी सक्रमंण से बचाने के लिये घाव को फिटकरी वाले पानी से ही धोएं।

FitkariImage Source :https://images.onlymyhealth.com/

2. उंगलियों की सूजन में आराम

अक्सर देखा जाता है कि सर्दियों के समय में ठंडे पानी में ज्यादा काम करने से हाथों की उंगुलियों जाम होने लगती है जिससे सूजन या खुजली होने लगती है। ऐसी परेशानी से बचने के लिए आप थोड़ा सा पीनी लें उसमें फिटकरी को डालकर उबाल लें,जब पानी थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमें कुछ देर तक उंगलियों को डुबो कर रखे। ऐसा करने से उंगलियों की सूजन और खुजली में काफी आराम मिल जाता है। इसी प्रकार से आप पैर की सूजन को भी दूर कर सकते है।

timthumbImage Source :https://24newspost.com/

3.टॉन्सिल्स की समस्या में आराम

गले में टॉन्सिल्स की परेशानी से बच्चे और बड़े सभी परेशान हो जाते है पर इसका सबसे अच्छा उपचार फिटकरी है। इसका उपयोग करने से आप टॉन्सिल्स की समस्या से राहत पा सकती है। टॉन्सिल्स की परेशानी को दूर करने के लिये आप गर्म पानी में चुटकी भर फिटकरी और नमक डालकर गरारा करें। यह गले की सूजन को दूर कर दर्द से आराम दिलाता है।

SORE-THROAT-1Image Source :https://onlyayurved.com/

4.चेहरे की झुर्रियां मिटाएं

चेहरे की झुर्रियों को मिटाने में फिटकरी का पानी सबसे अच्छा इलाज माना जाता है। त्वचा को सुंदर और निखार प्रदान करने के लिये आप फिटकरी को ठंडे पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाये और थोड़ा देर के लिये ऐसे ही छोड़ दें सूख जाने के बाद अपने चेहरे को साफ कर लें ऐसा नियमित रूप से करने से चेहरे के कील मुंहासे संबंधी रोग दूर होंगे और त्वचा पर निखार आएगा ।

alum-5Image Source :https://images.onlymyhealth.com/

5.मुंह की समस्या

यदि आपके दांतों में कीड़ा लगा हुआ है या फिर मुंह से बदबू आने वाली समस्या लगातार बनी रहती है तो नियमित रूप से दोनों वक्त फिटकरी को गर्म पानी में घोलकर उस पानी से कुल्ला करने से आपके दातों के कीड़े जैसी समस्या दूर होने के साथ दांत के दर्द से भी छुटकारा मिल जायेगा। इसका उपयोग करने के लिये आप फिटकरी और काली मिर्च को पीसकर दांतों की जड़ों में मले। इससे जल्द ही दांतों का दर्द दूर हो जायेगा।

sudesh-zakhmiImage Source :https://1.bp.blogspot.com/

6.पसीने की समस्या

जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है उन्हें फिटकरी का उपयोग करना चाहिए। पसीने की परेशानी से ग्रस्त लोगों को नहाते समय फिटकरी के पानी का उपयोग करना चाहिये। ऐसा करने से शरीर में पसीना आना कम हो जाता है।

Como-detener-la-sudoracion-excesiva-de-olorImage Source :https://www.elblogdelasalud.info/

7.कीड़ा-मकौड़ा काटने पर

कीड़े-मकौड़े के काटने पर फिटकरी के टुकड़े या पाउडर को उस जगह पर लगाकर रगड़ दें। ऐसा करने से कीड़े के काटने का जहर कम होगा और सूजन, घाव और लाल निशान भी नही आयेगें।

bescherming-tegen-muggen-wordt-lekkerder-1552Image Source :https://static.nationalgeographic.nl/

8.खुजली दूर करने में

त्वचा में अगर खुजली हो रही है तो उस स्थान को फिटकरी
वाले पानी से धोएं और थोड़ा सा सरसों के कड़वे तेल का लेप लगाकर उसके ऊपर थोड़ा सा कपूर का चूर्ण डाल लें इससे काफी लाभ मिलता है.

tumblr_inline_o2qacxQ4Zf1twclo8_1280Image Source :https://40.media.tumblr.com/

9. बालों के लिये फायदेमंद

बालों के लगातार गिरने से बाल काफी पतले जाते है इस परेशानी का दूर करने के लिये गुनगुने पानी सें फिटकरी के पाउडर और कंडीशनर,शैम्पू की समान मात्रा मिलाकर आप इसे अपने बालों पर लगाये और अपने बालों को धो ले, ऐसा करने से आपके बाल मजबूत होने के साथ घने भी हो जायेगे इसके साथ ही बालों की रूसी और जूंए से संबंधित परेशानी भी दूर होगी।

trycholog-wrocławImage Source :https://gabinettrychologiczny.pl/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments