गर्मियां आम के बिना हमेशा अधूरी ही रहती हैं, आम गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल हैं यह काफी स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए लाभकारी भी होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम की पत्तियां भी मानव के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी होती हैं, आम की पत्तियों में मानव के बहुत सारे रोगों को समाप्त करने के गुण होते हैं इसलिए यह पत्तियां बहुत ज्यादा लाभदायक होती हैं। आम के पत्तो में थेराप्यूटि जैसे कई गुण होते हैं तथा इसमें विटामिन बी और सी भी होता हैं। यह बात ध्यान योग्य है कि जब आम की पत्तियां लाल,बैंगनी तथा छोटी होती हैं तो इनको प्रयोग किया जाता है न की बड़ी या पुरानी पत्तीयों को क्योंकि ऐसी पत्तियां अपना असर नहीं दिखा पाती हैं। सबसे खास बात यह है कि आम की पत्तियां हर एक मौसम में आपको उपलब्ध हो जाती हैं इसलिए आपको इनके लिए किसी खास समय का इंतजार नहीं करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है आम की पत्तीयों के कुछ खास गुण जिनको जानकर आप इनका प्रयोग कर सकती है….
आइये जानते हैं आम की पत्तियों के गुण
1- शुगर से बचाए –
आम की ताज़ा और नाजुक पत्तियां शुगर के रोगी के लिए बहुत ज्यादा कारगर होती हैं। यह आपकी शुगर को कंट्रोल करती है और आपके स्वास्थ्य को सही रखती हैं। असल में आम की पत्तियों को हाइपोग्लाइसेमिक होता है जिसके प्रभाव से आपकी शुगर का लेवल लो हो जाता है।
Image Source: ibnlive
2- अस्थमा से करे बचाव –
आम की पत्तियां आपके दमें की बीमारी को भी कंट्रोल करती हैं और इससे आपको बचाती हैं। आम की पत्तियां चाइनीज दवाओं में भी बहुत प्रयोग की जाती हैं आप अस्थमा से निजात पाने के लिए इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर प्रयोग कर सकते हैं।
3- ब्लड प्रेशर लो करती है –
यह आपके ब्लड प्रेशर को लो करने में बहुत लाभदायक और मददगार होती हैं असल इसमें हाइपोटेंसिव प्रॉपर्टी पाई जाती है जिसके कारण यह आपके ब्लड प्रेशर को लो करता है।
Image Source: onlymyhealth
4- किडनी स्टोन से बचाती है –
यदि आप आम की पत्तियों से बना पाउडर का घोल पीते हैं तो आप किडनी स्टोन की समस्या से बचे रहेंगे, यह पाउडर आपको आम की पत्तियों को सुखा कर बनाना चाहिए।
5- पेचिश में लाभदायक –
आम की पत्तियां खूनी पेचिश का इलाज भी अच्छे से करती हैं, इस रोग में भी यह बहुत लाभदायक हैं। इसके लिए आप आम के पत्तो को छांव में सुखाकर पाउडर का निर्माण करें और इसको दिन में 2 से 4 बार ताजे पानी के साथ में प्रयोग करें।
6- हिचकी और गले की समस्या में लाभदायक –
आम की पत्तियां आपके गले की समस्याओं में बहुत लाभदायक होती हैं यदि आपके गले में कोई परेशानी है या आपको हिचकी आ रही है तो आप आम की ताज़ा मुलायम पत्तियों को जला लें और उनका धुंआ अपने सांस के द्वारा अंदर लें, इस प्रकार से आपकी समस्या का निदान हो जाएगा।