फैशन एक खूबसूरत चीज़ है। किसी नए और ट्रेंडी स्टाइल को हम फैशन कहते हैं। अगर आप एक ही जैसे ड्रेसिंग सेंस को बार-बार दोहराती हैं, तो कुछ समय बाद भले आप उस स्टाइल में कितने ही कूल क्यों ना लगे, लेकिन आप खुद अपने आप से बोर होने लगेंगी। इस तरह आप दूसरों को तो अपने ड्रेसिंग सेंस के बारे में बात करने का मौका देती ही हैं, साथ में इससे आपका खुद का कॉनफिडेंस भी डगमगाने लगता है। इसलिए जब भी आपको मौका मिले अपने वॉर्डरोब को अपग्रेड करते रहें। खुद को हमेशा स्टाइलिश दिखाने के लिए आपको अपने कपड़ों को मिक्स मैच करके पहनना चाहिए। किसी एक स्टाइल में बंधकर ना रहें, इस तरह से कपड़ों को मिक्स एंड मैच करके पहनने का असर आपको खुद नज़र आएगा और आप काफी आकर्षक दिखेंगी। इसके लिए एक सिंपल और असरदार तरीका है कि आप बोल्ड मेकअप से अपने चेहरे को हाईलाइट करें जैसे आपके होंठ, आंखें और हेयर स्टाइल। साथ ही अपनी मैचिंग बोल्ड एक्सेसरीज़ को प्रभावी तरीके से पहनें। इसके अलावा हम आपको कुछ और तरीके बता रहे हैं जो आपकी इस काम में मदद कर सकते हैं
Image Source: https://cdn.msglitzy.com/
सही एक्सेसरीज़ पहनें
अपने एक्सेसरीज़ कलेक्शन में कुछ नई चीज़ों को शामिल करें। मार्केट में आपको कई तरह के ट्रेंडी नैक पीसेस, फन इयरिंग्स, कॉकटेल रिंग्स, बोल्ड बैंगल्स और कफ्स मिल जाएंगे। एक्सेसरीज़ से आप सिंपल लुक में भी मॉर्ड दिखेंगी। सिर्फ एक सिंपल एक्सेसरी भी आपको एक आकर्षक लुक दे सकती है।
Image Source: https://www.finebornchina.cn/
डार्क कलर में दिखें स्टाइलिश
डार्क कलर हमेशा से ही सबका फेवरेट रहा है। लेकिन अगर आप अपने लुक को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको डार्क कलर के साथ लाइट कलर मिक्स एंड मैच करके पहनने चाहिए। आप चाहें तो डार्क कलर की ड्रेस के साथ एक लाइट कलर का स्कार्फ पहन सकती हैं या फिर डार्क जींस के साथ लाइट कलर की शर्ट या टी-शर्ट भी पहनी जा सकती है।
Image Source: https://cdn.newadnetwork.com/
स्ट्रिप्स से लुक करें चेंज
अगर आपको जीन्स स्ट्रिप्स पहनना पसंद है तो इसे आप जरूरी ट्राई करें। ट्रेडिशनल स्ट्रिप्स की जगह कलरफुल या फ्लॉरल स्टाइल के स्ट्रिप्स पहनें। ट्रेडिशनल ब्लैक एंड वाइट स्ट्रिप्स की जगह इस बार आप ग्रास ग्रीन, नेवी और चैरी कलर जैसे रंगों को पहनें।
Image Source: https://commachic.com/
फ्लिप फ्लॉप पहनें
फ्लिप-फ्लॉप पहनने में काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल होती हैं। लेकिन अगर आप एक ही जैसे स्टाइल और कलर के फ्लिप-फ्लॉप पहन कर बोर हो गई हैं, तो इस बार कुछ अलग ट्राई करें। आप चाहें तो T स्ट्रेप के लेदर फ्लैट्स या सैंड्लस पहन सकती हैं।
Image Source: https://g02.a.alicdn.com/
अपने वॉर्ड रोब को पूरा करें
आपके वॉर्ड रोब में कई ऐसे कपड़े होंगे जिनको आप इसलिए नहीं पहनती, क्योंकि इनके साथ के मैचिंग पेयर अब आपके पास नहीं है या फिर अब पहनने लायक नहीं रहे। इसलिए थोड़ी सी शॉपिंग से आप इन पेयर्स को पूरा कर सकती हैं। इससे आपके अपने फेवरेट कपड़े फिर से पहन सकती हैं, साथ ही आप काफी स्टाइलिश और आकर्षक भी दिखेंगी।
Image Source: https://www.mycity-web.com/
इतना ही नहीं अगर आप अपने फैशन सेंस को अपग्रेड करना चाहती हैं तो आपको समय-समय पर फैशन मैगज़ीन्स और फैशन साइट्स देखनी चाहिए। इसलिए अपने अंदर छुपी फैशन क्वीन को बाहर आने दें और हमेशा दिखें एक फैशन डीवा की तरह।