आज के इस बदलते युग में दस में से एक ही लोग सिंगल निकलते है। ऐसे में सिंगल लोग क्या करें.? क्योंकि जो लोग रिलेशनशिप में होते है उन लोगों के पास तो समय ही नहीं होता है। वो हमेशा अपने प्यार में, घूमने फिरने में व्यस्त रहते हैं तो ऐसे में सिंगल लोगो को पार्टनर मिलना बेहद मुश्किल होता है ऐसे में कुछ लोगों के लिए ये समझाना बेहद जरुरी है कि आजकल के डेटिंग रूल्स बदल गए है और अब इनका दूसरा वर्जन आ चुका है, अगर आप इसके मुताबिक चलें तो हो सकता है आपकी डेट सफल हो जाए। तो चलिए आपको बताते है आखिर क्या है वो ड़ेटिग रुल्स जिन्हें अफनाकर आप भी पा सकते है अपना प्यार
Image Source: net
पहली बार डेट पर जाने वाली लड़कियों के लिए टिप्स
अब डेटिंग रूल्स में बदलाव आ चुका है आप अपनी डेट को परखने के लिए पहले फेसबुक पर या फिर फोन पर बात कर सकते है। अगर आपका उन में इंट्रेस्ट खत्म हो गया है तो आप उन से साफ कह सकती है। आजकल कोई भी इस बात का बुरा नहीं मानता है। अब वो जमाना गया जब लड़के, लड़की की एक ना पर मजनू बन जाया करते थे। इसी के चलते आइए जानते है कुछ मॉर्डन रूल्स जिसे ट्राय करने से शायद आप की डेट सफल हो जाए..
1- डेटिंग पर लड़की बिल भरे-
ज्यादातर देखा गया है कि अगर लड़का किसी लड़की को डेट पर लेकर गया है तो वो ही बिल भरता है। लेकिन अब आज का समय बदल चुका है क्योंकि आज कि लड़कियां भी जॉब करती है, वो खर्च उठाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहती है। इसलिए अब आप भी बिल भर सकती है। ये डेटिंग का पहला और मुख्य नियम है।
Image Source: bewakoof
2- एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहें-
अगर आपको अपनी डेटिंग के दौरान बोरियत हो रही है तो अपने पार्टनर को ये बात साफ कर दें। किसी को धोखे में रखना सही नहीं है, इससे आपका समय भी बर्बाद होता है तो क्यों ना उनसे अपनी बात साफ कर दें।
Image Source: aeshaonline
3- पहली डेट पर सेक्स ना करें-
इस बात पर काफी सिंगल लोगों ने हामी भरी है कि पहली डेट पर सेक्स की ओर अपना रुख जाहिर करना सही नहीं है। इससे खासकर लड़कियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। आप खुद ही सोचिए आप पहली डेट पर किसी को जान भी नहीं पाते तो आप इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकते है। इसलिए पहले अपना समय एक दूसरे को जानने में लगाएं फिर कुछ और सोचे।
Image Source: yimg
4- मैसेज या फोन पर बात करें-
अगर आपको डेटिंग के बाद अपने डेटिंग पार्टनर से जुड़े रहना है तो आप उन से फोन पर बात कर सकते है। उनसे मैसेज यै वॉट्सऐप के जरिए एक दूसरे को पहचानें और समझे।
5- फेसबुक पर दोस्ती है बेहतर-
आजकल लोग फेसबुक पर दोस्ती करते हैं और फिर डेट करते है लेकिन हम आपको बता दें कि पहले अपनी फेसबुक पर दोस्ती पक्की कर लें, उसे समझें अगर वो आपको भरोसेमंद लगे तभी उसके साथ डेट पर जाएं।
Image Source: mainstreethub
6- डेटिंग के बारे में जरुर बताएं अपने दोस्तों को-
ज्यादातर सिंगल लोग अपनी डेट के बारे में बताना सही नहीं समझते है और उनसे झूठ बोल देते है। लेकिन झूठ तो कभी ना कभी पकड़ा ही जाता है इसलिए अपने दोस्तों को डेट के बारे में जरुर बताए ताकि वो बुरा ना माने। अगर आपकी डेट सफल हो जाए तो अपने दोस्तों से मिलवाने में कुछ गलत नहीं है।