लड़कियां अधिकतर अपने चेहरे को धोने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि साबुन को चेहरे पर लगाने से कई सारी परेशानियां होने लगती हैं। इस कारण भी लड़कियां अपने चेहरे की त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करती हैं। बाजार में बिकने वाले फेसवॉश भी यह दावा करते हैं कि इससे आपका चेहरा कोमल मुलायम और सुंदर दिखने लगेगा, लेकिन आपको बता दें कि साबुन और फेसवॉश में भी कई सारे रसायन मौजूद होते हैं जो आपके चेहरे की त्वचा पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इसमें ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो आपके चेहरे के प्राकृतिक ऑयल को सोख लेते हैं। इसलिए आपको हमेशा से ही चेहरे को साफ करने के लिए प्राकृतिक चीजों का ही सहारा लेना चाहिए।
1. दूध
त्वचा को साफ करने के लिए दूध का सहारा लेना चाहिए। इससे हमारे चेहरे की मृत त्वचा ठीक हो जाती है। इसके अलावा त्वचा की नमी भी बनी रहती है।
Image Source: zenfs
2. चीनी
चीनी भी त्वचा को साफ करने का काम करती है। चीनी को पीस लेने के बाद इससे चेहरा साफ किया जा सकता है। चीनी भी मृत त्वचा को साफ करके उसमें नई जान डालती है। चीनी के साथ एलोवेरा को मिलाकर भी चेहरे को साफ किया जा सकता है।
Image Source: whstatic
3. पपीता
पपीते से चेहरे में निखार आता है। पपीते को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर होने वाली झाइयां भी खत्म हो जाती हैं।
Image Source: beautyglimpse
4. शहद
शहद का इस्तेमाल लंबे समय से स्किन की प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए किया जाता रहा है। इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। इसका इस्तेमाल आप रोजाना भी कर सकती हैं।
Image Source: femalevenue
5. नारियल तेल
नारियल तेल चेहरे के लिए बेहद ही खास होता है। इससे चेहरे की मसाज करने से चेहरा साफ हो जाता है और उसमें निखार भी आता है, लेकिन तैलीय त्वचा वालों को इससे बचना चाहिए।