कैंसर की शुरुआत हमारे शरीर की कोशिकाओं में होने वाले बदलावों के कारण होती है। इसी तरह के एक कैंसर के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं, जिसका नाम है बोन कैंसर यानि कि हड्डियों का कैंसर। हड्डियों का कैंसर आमतौर पर हमारे शरीर के एक हिस्से से शुरू होकर दूसरे भागों तक पहुंचता है। ऐसा हड्डियों में कोशिकाओं के असामान्य जमाव के कारण इनमें शिथिलता आने लगती है तो इसी से इंसान को बोन कैंसर हो जाता है।
यह भी पढ़ेः स्तन कैंसर के इन 4 संकेतों के बारे में जरूर दें ध्यान
बोन कैंसर के कुछ लक्षण
• शरीर में गांठ होना
• वजन का अचानक कम होना
• हड्डियों में सूजन
• जोड़ों में दर्द
• हड्डियों में दर्द या किसी तरह की अन्य समस्या
Image Source:
यह भी पढ़ेः जानें दिल के कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षण
बोन कैंसर के कारण
बोन कैंसर के कई कारण होते हैं, कभी-कभार ऐसा आनुवांशिक रूप से गड़बड़ी होने से भी होता है। पेट से जुड़े किसी भी रोग का असर हड्डियां पर पड़ता है, जिसके कारण भी बोन कैंसर होने की संभावना बढ़ती है। कोई इंसान अगर रेडिएशन से प्रभावित हो तो ऐसे में भी वह बोन कैंसर से पीड़ित हो सकता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः टूथपेस्ट में शामिल होने वाली सामग्रियों से भी हो सकता है कैंसर
बोन कैंसर अक्सर एक शरीर के हिस्से से शुरू होता है, जो कि धीरे-धीरे बाकि के भागों में फैलता रहता है। बोन कैंसर का इलाज रेडिएशन थैरेपी या सर्जरी के द्वारा किया जाता है, अगर आपको इस कैंसर के बारे में शुरुआती स्टेज पर पता चल जाएं तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इसका इलाज तभी से करवाने लग जाए, इससे आपको आसानी से इससे छुटकारा मिल जाएगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः 10 मिनट की धूप आपको कैंसर से बचा सकती है