चाहे आप ऑफिस में नए हों या पुराने, कलीग्स के साथ हमेशा सीमित बातें ही करनी चाहिए। आपको अपने ऑफिस के दोस्तों को क्या और कितनी बातें बतानी हैं ये आपको पहले से ही पता होना चाहिए। कुछ लोगों की आदत होती हैं कि वे दूसरों की निजी जिंदगी के बारे में सब जानना चाहते हैं जिस वजह से वह आपसे आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत सवाल पूछते हैं।
ऐसे लोगों से आपको बच कर रहना चाहिए क्योंकि यही लोग आगे चलकर छोटी छोटी बातों का बतंगड़ बनाने में देरी नहीं करते, इसलिए कभी भी अपनी निजी जिंदगी की यह बातें दूसरों से सांझा करने से पहले एक बार जरूर सोचें । आइए जानते हैं वे कोन – सी बातें हैं जो कभी अपने कलीग्स से सांझा नहीं करनी चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ऑफिस में करें ये काम, बने रहेंगे स्वस्थ
1. सैलरी (Salary) –
आपकी सैलरी कितनी है यह पूछने का हक किसी को नहीं होता, पर फिर भी कुछ लोग मानते नहीं हैं। अगर आपसे भी कोई यह सवाल पूछे तो हंस कर टाल दें। जयादा पूछने पर आप यह भी कह सकते हैं की जितनी सैलरी मिल रही हैं आप उसी में खुश हैं और इससे ज्यादा क्या चाहिए।
Image Source:
2. भविष्य की योजनाओं के बारे में (About future plans) –
अगर आपका अपनी वर्तमान कंपनी को जल्द ही छोड़ने का इरादा हो या आपके पास कोई अच्छा ऑफर आया हो, आगे बड़ने के लिए कुछ टाइम का ब्रेक चाहिए हो या आप विदेश जाने की सोच रहे हों, तो इन बातों को अपने तक ही सीमित रखें। किसी भी कलीग से इन बातों को शेयर करना सही नहीं होगा। फिर चाहे आप दोनों के रिश्ते कितने भी अच्छे क्यों न हों।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ऑफिस जाने की हो जल्दी तो ये ब्यूटी टिप्स करेंगे आपकी मदद
3. अपनी नापसंद को जाहिर न करें (Do not disclose your dislikes) –
अगर आप अपने ऑफिस में किसी को नापसंद करते हैं तो यह बात किसी भी कलीग को बतानी नहीं चाहिए या उसके बारे में कोई भी बुरा कमेंट किसी क्लीग के सामने नहीं करना चाहिए। ऐसे में वह व्यक्ति आपके कमेंट को बड़ा-चढ़ाकर उस व्यक्ति को बता सकता हैं जिससे बात बिगड़ेगी और आप मुश्किल में भी पड़ सकते हैं। इसलिए ऑफिस में थोड़ा डिप्लोमैटिक रहना बेहतर होगा।
Image Source:
4. निजी जिंदगी के बारे में चर्चा (Discussion about private life) –
अपने पारिवारिक रेहन-सहन, रिलेशनशिप और विवाद के बारे में ऑफिस में ना बताएं। पर्सनल बातें जैसे प्रॉपर्टी, इन्वेस्टमेंट जैसी बातें किसी को न बताएं। अगर आप अपनी परिवार के साथ नहीं रहते, अकेले रहते हैं और आपको किसी की सलाह चाहिए तो आप ऑफिस के कलीग से पूछने की जगह अपने विश्वसनीय दोस्त से पूछें जिससे आपको फायदा होगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ऑफिस जानें वाली गर्भवती महिलाएं इन उपायों से रहेंगी फ्रेश व हेल्दी