घर पर कभी ना करें ये ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, स्किन को पहुंच सकता है नुकसान

-

अक्सर महिलाएँ अपने चेहरे व बालों के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती है। ये ब्यूटी ट्रीटमेंट्स आपके चेहरे और बालों को खूबसूरत बनाते हैं। यकीनन ऐसे कई ब्यूटी ट्रीटमेंट्स हैं, जिन्हें आप घर पर खुद ही करके पैसों की बचत कर सकती है, पर एक सच्चाई यह भी है कि कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप घर पर करने की गलती ना करें। आपको बता दें कि इनसे पैसों की बचत हो या ना हो, पर आपकी स्किन और खूबसूरती को जरूर नुकसान हो सकता हैं, तो आप भी जानिए इन ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के बारे में जिन्हें आपको भूलकर भी घर पर नही करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – सर्दियों में भी सनस्क्रीन लोशन लगाना हैं बेहद जरूरी

1. हेयर कलर (Hair colour) –

वैसे तो मार्किट में आपको कई ब्रैंड्स के हेयर कलर मिल जाएंगे। हल्के हाइलाइट्स के लिए आप इनकी मदद ले सकती है, लेकिन अगर आपको कोई अलग हेयर कलर कराना हो, तो इसे कभी घर पर ना करें। ऐसा इसलिए क्योंकि खूबसूरत और ट्रेंडी लुक के लिए हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार ही हेयर कलर चुनना चाहिए। आप कई बार कलर चुनने में गलती कर बैठती है, पर एक्सपर्ट इसमें गलती नहीं करते हैं और हमेशा आपकी टोन और जरूरत के हिसाब से इसे चुनते हैं साथ ही वो सही ब्लेंडिंग टेक्नीक का इस्तेमाल करते हैं।

Hair colourimage source:

दूसरे शब्दों में कहें, तो हेयर कलर हो या रिबॉन्डिंग ऐसा कोई भी हेयर ट्रीटमेंट घर पर ना करें जिसमें केमिकल्स का इस्तेमाल हो।

2. थ्रेडिंग (Threading) –

एक्सट्रा हेयर को हटाने के लिए आप ट्विज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इसे शेप देने के लिए आप खुद ही घर पर थ्रेडिंग करने की गलती ना करें। आपकी एक छोटी सी गलती आपकी आईब्रोज़ के साथ साथ आपका पूरा लुक खराब कर देगी।

Threadingimage source:

यह भी पढ़ें – यह टिप्स बनाएंगे आपके हेयर स्टाइल को और भी शानदार

3. हेयरकट (Hair cut) –

हेयर कलर की तरह ही घर पर कभी हेयरकट करने की गलती ना करें। आपको इसे घर पर करने के कई वीडियोज़ मिल जाएंगे, लेकिन हमारी मानें तो इस मामले में पैसों की बचत ना करें और इसे हमेशा पार्लर जाकर ही कटवाएं।

Hair cutimage source:

4. ब्लैकहेड्स हटाना (Remove blackheads) –

घर पर इनके टीट्रटमेंट के लिए सिर्फ स्क्रब या ब्लैकहेड रिमूवर स्ट्रिप का इस्तेमाल करें। अगर ये इनसे ना निकले तो इनसे लड़ना बंद करें और पार्लर जाकर करवाएं।

Remove blackheadsimage source:

यह भी पढ़ें – खूबसूरती की लेजर डोज

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments