हॉलीवुड की इस स्टार के मेकअप रूल्स को फॉलो करती हैं आपकी पसंदीदा टीवी स्टार निया शर्मा

-

छोटे पर्दे से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली निया शर्मा को भला कौन नहीं जानता है। उन्होंने हाल में एशिया की तीसरी सेक्सी वूमन का खिताब जीता है। इतना ही नहीं निया ने अपने सीरियल “एक हजारों में मेरी बहना है” और “जमाई राजा” जैसे सीरियल्स में भी अपना किरदार बखूबी निभाया था। आप में से काफी कम लोग ही इस बात को जानते होंगे कि निया ने अपने कैरियर की शुरुआत सीरियल काली से की थी।

अब जब निया एशिया की तीसरी सेक्सी वूमेन बन गई हैं तो ऐसे में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि निया शर्मा हॉलीवुड की किस स्टार के मेकअप रूल्स को फॉलो करती हैं। हर कोई इनकी खूबसूरती और हॉट लुक के पीछे के राज जानना चाहते हैं। हाल में निया ने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को बताया कि वह हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री किम कारदाशियां के मेकअप रूल्स को फॉलो करती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ और बातें भी बताई। आइए आपको भी कुछ ऐसी ही बातें बताते हैं।

यह भी पढ़ेः एशिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हुई छोटे पर्दे की ये 5 अभिनेत्रियां

1 निया शर्मा ने बताया कि वह नाशी आर्गन के शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं, यहीं उनके बालों के चमकदार होने का राज है। इंस्टाग्राम में निया ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसका कैप्शन उन्होंने यह लिखा कि मेरे बाल इसलिए ही स्मूथ और सिल्की हैं।

View this post on Instagram

Recieved this as a token of remembrance.. #remains

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

2 इंटरव्यू में निया ने यह भी बताया कि वह किम कारदाशियां की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्हीं के ब्यूटी रूटीन को वह फॉलो करती हैं।

यह भी पढ़ेः मोनी रॉय के गजब के फैशन सेंस को फॉलो करती हैं हर युवा लड़की

3 निया ने यह भी बताया कि वह पिंपल्स से बचने के लिए खूब पानी पीती हैं और अपनी डाइट में हमेशा में हरी सब्जियां और फलों का सेवन करती हैं।

4 निया ने अपने होठों की खूबसूरती का राज बताया कि वह सीएट लंदन लिक्विड वेल्वेट लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं। इसी के साथ वह मैक लिपस्टिक के हर शेड को ट्राई करती हैं।

यह भी पढ़ेः ये 7 हस्तियां बिग बॉस के घर में कर चुके हैं डेटिंग

 

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments