गर्मियों का प्रकोप अपने चरम पर है। ऐसे में पसीने के दिक्कत के आगे मेकअप भी कई बार चेहरे का साथ छोड़ा देता है। जिसके चलते आपको खूबसूरत दिखाने के लिए इस्तेमाल किया गया मेकअप ही आपको बदसूरत दिखाने का काम करता है। वहीं देखा गया है कि कई लड़कियां गर्मियों के मौसम में मेकअप करने से बचना ही बेहतर समझती हैं। वहीं कुछ लड़कियां तो गर्मियों में मेकअप करना ही लगभग छोड़ देती है, लेकिन ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही गर्मियों में मेकअप को छोड़ने की जरूरत है क्योंकि कड़ी गर्मियों के सीजन में भी आपके मेकअप को बरकरार रखने एक नया ट्रेंड आ गया है। इस नये ट्रेंड का नाम है ‘नॉन-टूरिंग’।
Image Source: moroccanladies
इसे अप्लाई करना तो काफी आसान है ही, साथ ही ये गर्मियों में भी खराब नहीं होता है। आप इसको तीन स्टेप से मेकअप का इस्तेमाल कर आसानी से यूज कर सकती हैं। जान लीजिए कि ये कंटूरिंग से तो अलग है ही, साथ ही ये आपको ज्यादा फ्रेश और सॉफ्ट लुक देने का काम भी करता है। वहीं ये काफी हद तक ‘दी बेबी फेस’ ट्रेंड की तरह ही है। वहीं ये भी जान लें कि जेनिफर लोपेज से लेकर खोले कार्दशियन, कैंडल जैनर और गिगी हबीब तक इस नये मेकअप ट्रेड को बखूबी फॉलो कर रही हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे ट्राई कर सकती हैं।
Image Source: letsmakeitup
स्टेप नंबर-1
इसके लिए सबसे पहले आपको बस अपनी स्किन टाइप पर सूट करने वाला प्राइमर इस्तेमाल करना है। इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ मेकअप पूरे दिन बना रहेगा बल्कि इससे स्किन भी काफी स्मूथ और ग्लोइंग नजर आएगी। इसके लिए बता दें कि आप Natio Ageless Illuminating Primer या फिर Revlon Photoready Skinlights Face Illuminator को ट्राई करके देख सकती हैं। इनके प्राइस की बात करें तो पहले वाले का 1100 रुपये और रेवलॉन वाले प्राइमर का रेट 950 रुपये है।
Image Source: telemundo
स्टेप नंबर-2
अब आप एक गाढ़ा फाउंडेशन ले लें। फिर इसमें टिंटेड मॉश्चराइजर यानी कि Pure Radiant Tinted Moisturiser SPF 30 भी लें। इसका रेट 8600 रुपये है। इसके साथ आपको बीबी क्रीम को इसमें मिलाना है। बीबी क्रीम के लिए आप Spawake Moisture Fresh Bb Cream Perfect Glow, 15 gm भी ले सकती हैं। इसका रेट 128 रुपये हैं। जान लें कि अगर किसी तरह की आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है जैसे कि दाग, धब्बे या डॉर्क सर्कल्स तो इसे पहले आप कंसीलर की एक लेयर जरूर बना लें।
Image Source: brigitte
स्टेप नंबर-3
यह तीसरा और आखिरी स्टेप है। इसमें आपको सिर्फ हाइलाइट करना है। वहीं इंडियन स्किन टोन पर हमेशा गोल्डन ब्रन्ज हाइलाइटर ही ज्यादा अच्छे लगते हैं। इसे आप अपने चीकबोंस, क्यूपिड बोंस और आइब्रोज बोन के नीचे की ओर लगाएं।