चेहरे की खूबसूरती के साथ शरीर के अन्य अंगों की देखरेख करना भी बेहद ही जरूरी होता है, भले ही लोग चेहरे को देखकर आपकी ओर आकर्षित हो जाएं लेकिन जैसे ही उनका ध्यान आपके फटे पैरों पर जाता है, तो इन फटे पैरों से आपका दूसरों पर इंप्रेशन खराब हो जाता है और यदि आप भी अपनी खूबसूरती को किसी बॉलिवुड की हसिनाओं के समान बनाना चाहती है, तो हमारे द्वारा दिए जानें वाले इन खास टिप्स का उपयोग जरूर करें। इससे आपके पैर सुंदर और मुलायम बनेंगे और आपको दूसरो के आगे शर्मिंदा भी नहीं होना पड़ेगा, तो जानें इन खास टिप्स के बारे में..
 image source:
image source:
यह भी पढ़े- रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, स्किन होगी सॉफ्ट
सामग्री-
2 चम्मच – म्योनीज़
3 चम्मच – ओटमील
1 चम्मच – शहद
2 चम्मच – शक्कर
2 चम्मच – बेसन
बनाने का तरीका
एक कटोरी में म्योनीज़ के साथ ओटमील और शक्कर को मिलाकर मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण में शहद और बेसन को भी मिला लें। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसमें मौजूद शक्कर आपके त्वचा की मृतकोशिकाओं को निकालकर त्वचा को साफ सुंदर बनाती है, यह काफी अच्छा प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करता है।
 image source:
image source:
यह भी पढ़े- रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, स्किन होगी सॉफ्ट
उपयोग करने का तरीका
अब घर पर तैयार किए गए इस पेस्ट को पैरों पर लगाकर स्क्रब करें और इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से पैरों को धो लें। ओटमील और शक्कर से बना यह फुटस्क्रब आपके पैरों की मृतकोशिकाओं को निकाल देता है। इसके साथ ही यह पैरों की नमी को बरकरार रखते हुए उन्हें नरम मुलायम और सुंदर बनाता है। इस स्क्रब से फटी एडियां भी ठीक हो जाती हैं।

