दिल्ली के ऑड-इवन फॉर्मूले से परिचित तो होंगे ही, इसे प्रदूषण कम करने के लिए शुरु किया गया हैं, उम्मीद है कि इससे प्रदूषण में गिरावट आएगी। लेकिन इससे दिल्ली वाले ख़ासा परेशान है. फॉर्मूले के चलते परेशानी तो बहुत हैं लेकिन हम इस बात को भी इनकार नहीं कर सकते की इससे हमें कई फायदे भी हैं। इस फॉर्मूले से ट्रैफिक और प्रदूषण तो कम हो रहा है पर आज हम बताएंगे की इससे हमारी स्किन को कितने फायदे हो रहे है.
Image Source: https://www.insightstrategygroup.com/
आपने अनुभव किया होगा कि पहले के ज़माने में लोगो की स्किन में और अब की स्किन में कितना अंतर होता हैं। उन जैसी स्किन की चाहत सब रखते हैं, पर क्या आपको पता है की उनकी दमकती त्वचा का राज़ क्या है, उनका स्वस्थ खान-पान रहन शहन चिंता मुक्त जीवन और साफ वातावरण जो आझ के वक्त में मुमकिन नहीं है. लेकिन ऑड-इवन फॉर्मूले से आपकी त्वचा को होने वाले है कुछ फायदे-
1-कम प्रदूषण मतलब हवा में कम जहर, यानि हमारे शरीर मे कम ज़हरीली हवाएं जाएगी, जससे हमारी त्वचा को काफी फायदा पहुंचेगा।
Image Source: https://symphonyindia.files.wordpress.com/2
2- धूल की वजह से हमारे चहरे पर एक लेयर जमा हो जाती थी, जिसकी वजह से स्किन रफ हो जाती है, अब हमारी स्किन खुल के सांस ले सकती है।
Image Source: https://fashionexprez.com/
3- अब रिंकल्स नहीं होंगे, क्योंकि प्रदूषण से फ्री रेडिकल्स काफी मात्रा में बढ़ती हैं जिसकी वजह से ऑक्सीज़न की मात्रा कम हो जाती है नतीजा इजिंग।
Image Source: https://www.almeka.in/
4- प्रदूषण के कारण होने वाली एलर्जी भी कम हो जाएगी। अब हमें एलर्जी और रिएक्शन से छुटकारा मिल जाएगा
Image Source: https://www.sigmalive.com/
5- प्रदूषण की गिरावट की वजह से सारी दूषित हवा दूर हो जाएगी यानी पिंपल्स आदी सब कम।
Image Source: https://thelifesquare.com/
आप इन तरीकों को अपनाकर भी अपनी त्वचा को निखार सकते हैं-
1- खूब सारा पानी पीने से आपकी बॉडी के सारे टॉक्सिन्स कम हो जाएंगे
Image Source: https://golivinghealthy.net/
2- सर्दियों में लोग अक्सर अपना चेहरा सिर्फ एक बार वॉश करते हैं, ध्यान रखिए कम से कम दो बार वॉश करें
Image Source: https://www.drbaileyskincare.com/
3-पसीने से भी आपकी त्वचा निखरती हैं क्योंकि इससे मौजूदा गंदगी बाहर निकलती है।
Image Source: https://www.pscwichita.com/
4- स्किन प्रोडक्टस वो चुने जिसमें विटामिन A,C,E मौजूद हो। चारकोल वाले प्रोडक्ट्स भी काफी फायदेमंद होते हैं।