कहा जाता है कि बालों में तेल लगाने से वह जल्दी ही लंबे तथा घने हो जाते हैं, पर क्या आप जानती हैं कि यह बात कितनी सही है या इस बात में कितनी सच्चाई है? यदि नहीं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं बालों में हमेशा तेल लगाने के कुछ नुकसानों के बारे में। जी हां, आज हम आपको एक अलग ही बात बता रहें हैं, इसलिए आपको इसको पढ़कर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा, पर असल बात यही है जो हम आपको बता रहें हैं, तो आइए जानते हैं कि बालों में हमेशा तेल लगाना आखिर क्यों हानिकारक होता है।
image source:
1. सिर में पिंपल्स होना
असल में हमारे बालों के अंदर सिर की त्वचा कुदरती तौर पर कुछ मात्रा में प्राकृतिक तेल पैदा करती है। जिसकी मदद से सिर में नमी बनी रहती है, पर यदि हम हर समय अधिक तेल का उपयोग करती हैं, तो इससे सिर के अंदर अधिक नमी हो जाएगी। जिसके कारण सिर की त्वचा में फोड़े फुंसी होने की संभावना रहती है।
image source:
यह भी पढ़ें – गर्मियों के मौसम में इन 10 तरीकों से करें बालों की केयर
2. चेहरे पर मुंहासों की वजह
आपकी त्वचा यदि ऑयली है तो आपको अपने सिर पर ज्यादा समय तेल नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे आपके चेहरे पर भी पिंपल्स निकल आते हैं। असल में जब आप अपने सिर पर तेल लगाती हैं, तो इसकी कुछ मात्रा आपके चेहरे पर भी लग जाती है और आपके चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है।
image source:
3. बालों को साफ करने में परेशानी
आपको कभी भी अधिक समय तक अपने बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपके सिर में तेल जमा हो जाता है और शैम्पू करते समय भी वह आसानी से निकल नहीं पाता है।
image source:
यह भी पढ़ें – रूखे और बेजान बालों के लिए अपनाएं यह होममेड हेयरस्प्रे
4. स्कैल्प का कमजोर होना
यदि आप तेल लगाकर घर से बाहर जाती हैं तो आपके बालों में मिट्टी जमा हो जाती है। जिस कारण आपके बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं तथा आपके बाल असमय ही झड़ने लगते हैं।
image source:
5. गंदगी के कारण बालों का टूटना
आप अपने बालों में सिर्फ उतना ही तेल लगाएं जितना की आपके बाल उसकी चिकनाई को सोख सकें, यदि आप अधिक तेल लगाती हैं तो तेल आपके बालों में जम जाता है। इसके अलावा आपके सिर में भी बहुत ज्यादा गंदगी जम जाती तथा आपके बाल टूट कर गिरने लगते हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – लंबे और घने बालों को पाने के लिए अपनाएं प्याज के रस के यह 5 उपाय
इस प्रकार से देखा जाए तो सिर पर ज्यादा तेल लगाने से फायदा नहीं, बल्कि नुकसान भी उठाने पड़ते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि बालों में ज्यादा तेल लगाने से ज्यादा फायदा मिलते हैं, पर असल में सच्चाई बिल्कुल उल्टी है। हालांकि हम यह नहीं कह रहें हैं कि बालों में तेल लगाना ही नहीं चाहिए, पर आप अपने बालों के हिसाब से ही तेल का उपयोग करेंगी, तो आपके बाल लंबे समय तक स्वस्थ बने रहेंगे।