क्या घर सजाने के लिए हर बार मोटी रकम खर्च करना जरूरी है? आपको यकीन न हो लेकिन अगर आप चाहें तो अपने घर के पुराने और बेकार सामान से भी घर को नया लुक दे सकती है।
घर में प्लास्टिक की बोतलों से लेकर मैगजीन तक जैसा आम सामान किसी न किसी काम में दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। बढ़ती महंगाई में हर बार कुछ नया खरीद पाना संभव नहीं है। ऐसे में ये उपाय आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले घर में अच्छी तरह नजर दौड़ाएं ताकि आपको ये पता चल जाएं कि आपके घर में ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकती हैं। आइए जानते हैं घर की वह कौन-कौन सी पुरानी और बेकार पड़ी चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने घर को नया लुक दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें – पुरानी साड़ियों से बनाएं क्रिएटिव चीजें
1. पुराने बैग (Old bags) –
अक्सर सभी लोग पुराने हो चुके बैग फेंक देते हैं लेकिन आप इन्हें फेंके नहीं बल्कि इन्हें नया लुक देकर अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं। आप चाहें तो इसे डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप ढेर सारे बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकती हैं।
image source:
2. संतरे के छिलके (Orange peel) –
आपको बता दें कि आप संतरे के छिलके को मोमबत्ती स्टैंड की तरह प्रयोग कर सकती है। इसके लिए आप थोड़ा-सा संतरा ऊपर से काट लें और इसके अंदर से सारा गुदा निकल लें। इसे डिजाइन से काट कर आप इसमें मोमबत्ती रख सकती है।
image source:
यह भी पढ़ें – छोटे बच्चों को गिफ्ट देने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
3. पुरानी सीडी (Old CD) –
आप घर में पुरानी पड़ी सीडी से फोटो फ्रेम बना सकती हैं। जिससे आपके घर की दीवार और भी अच्छी लगेगी।
image source:
4. पुराने टायर (Old tire) –
गाड़ियों के पुराने टायर जब भी चेंज कराएं तो उन्हें कहीं फेंकने के बजाए अपने साथ घर लेते आएं। इसका इस्तेमाल आप अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकती हैं। इन टायरों को डार्क रंगों से रंग दें और इनके बीच मिट्टी भरकर इनमें फूलों वाले पौधे लगाएं। आप इन्हें कवर कर के सोफे की तरह लौबी या बैकयार्ड में भी रख सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – आपके बच्चे को भी लग गई है इंटरनेट की लत तो अपनाएँ इन टिप्स को
5. पुरानी कांच की बोतलें (Old glass bottles) –
अक्सर हम पुरानी कांच की बोतलों को फेंक देते हैं, पर आप चाहें तो इनका इस्तेमाल घर सजाने के लिए कर सकते हैं। पुराने पड़े ऊन और फेवीकोल की सहायता से आप इन बोतलों को नया रूप दे सकती हैं और इनका इस्तेमाल फ्लावर पौट की तरह कर सकती हैं।
image source: