आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। पहले लोग सिर्फ इंटरनेट का इस्तेमाल अपने काम और दोस्त बनाने के लिए करते थे। लेकिन आज के वक्त में लोग इंटरनेट पर अपना प्यार भी तलाशने लगे हैं।
आजकल इंटरनेट पर कई डेटिंग साइट्स मौजूद हैं। जिनसे लोग ऑनलाइन ही अपना दोस्त और प्यार तलाशने में लगे हैं। इन साइटों पर दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत का दायरा इतना बढ़ गया है की अब वह अपने निजी कामों को छोड़कर अपने इंटरनेट पर बने दोस्त और प्यार पर ज्यादा भरोसा करने लगे हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इंटरनेट पर बनी ये दोस्ती और प्यार आपके लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है। इसलिए हम आपको बता दें कि इंटरनेट पर बने लोगों से आपको सिर्फ एक सीमा तक ही बात करनी चाहिए। लेकिन अगर फिर भी आप ऑनलाइन डेंटिग करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं। जिनको पढ़कर आप भी अपनी डेटिंग को बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे।
Image Source: https://aikhang.files.wordpress.com/
ऑनलाइन डेटिंग में रहें सावधान
शायद आपको नहीं पता होगा, लेकिन आपको बता दें कि अमेरिका में 40 मिलियन और कनाडा में 7 मिलियन से ज्यादा लोग ऑनलाइन डेटिंग कर रहे हैं। इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ये सब करने के बाद बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसलिए जो ऑनलाइन डेटिंग कर रहे हैं उन लोगों को डेटिंग से जुड़ी इन सब बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
1.अपनी निजी बातें की जानकारी देने से बचें
ऑनलाइन डेटिंग करते समय सबसे जरूरी बात यह है कि हमें सामने वाले को अपनी पूरी और सही जानकारी नहीं देनी चाहिए। आजकल देखा गया है कि यंग जनरेशन सोशल साइट्स पर अपने फोन नंबर, घर और ऑफिस का पता, उम्र की जानकारी डालकर रखती है। ऐसे में अगर कोई इन बातों का फायदा उठाकर आपको ब्लैकमेल करने लगे तो यह परेशानी का कारण भी बन सकता है। वैसे देखा यह भी गया है की अगर कभी कोई अपनी सही जानकारी नहीं भी डालता तो फिर भी दो लोगों के बीच की दोस्ती इतनी हद तक आगे बढ़ जाती है कि मजबूरन लोग अपनी सही जानकारी दे ही देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप किसी पर भी इतनी जल्दी विश्वास करने से हमेशा बचें।
Image Source: https://i.dailymail.co.uk/
2. बातों को पर्सनली ना लें
ऑनलाइन बातें करते समय दो लोगों के बीच दोस्ती इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोग अपने दोस्त की बातों को पर्सनली लेने लगते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप सामने वाले को जितना अच्छा दोस्त समझ रहे हैं सामने वाला भी आपको उतना ही अच्छ मान रहा हो। इंटरनेट की दूनिया में बने दोस्त और प्यार, धोखोबाज और गलत भी हो सकते हैं, और यह भी हो सकता है कि आपका दोस्त ही आपको गलत सलाह दे रहा हो। इसलिए उनकी बातों को ज्यादा पर्सनली और सिरियसली नहीं लेना चाहिए।
Image Source: https://d2x3wmakafwqf5.cloudfront.net/
3.भावनाओं में बहने से बचें
कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो कि हमें इमोशनली ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। जैसे कि बातों-बातों में आपकी फोटो मांगना, पैसे मांगना आदि। इन सबसे हमें सावधान रहने की जरूरत होती है। क्योंकि कभी-कभी इंटरनेट के दोस्त हमारी फोटो का गलत फायदा भी उठा सकते हैं। जैसे फोटो की एडिटिंग करके ऑफ साइट पर डालना आदि।
Image Source: https://blog.privatewifi.com/
4.पब्लिक प्लेस पर ही मिलें
जब कभी भी आपने ऑनलाइन प्यार या दोस्त से मिलने की बात आए तो एक डेटिंग एडवाइस यह भी है कि कभी भी अकेले औक सुनसान इलाकों में ना मिलें। क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि आपका दोस्त आपको अपनी सही जानकारी ना दे और आपको अकेले किसी इलाके में बुलाकर आपके साथ बदसलूकी करे। इसलिए कभी भी अपने दोस्त से मिलने जाएं तो मोबाइल जरूर लेकर जाएं या फिर किसी अच्छे दोस्त या संबंधी को लेकर जाएं और पब्लिक प्लेस पर ही मिलें।
Image Source: https://www.greatrivercreative.com/
5.भूलकर भी अंगप्रदर्शन ना करें
ऑनलाइन बातें करते करते देखा गया है कि दो लोगों के बीच में दोस्ती और प्यार इतना गहरा हो जाता है कि वह दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित होने लगते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो कि अपने दोस्त को ही देखना चाहते हैं। जब भी आप अपने किसी दोस्त से मिलने जाते हैं तो पूरे कपड़ों में जाते हैं, तो क्यों ना ऑनलाइन वाले दोस्त से भी पूरे कपड़े पहनकर ही बात कि जाए। कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ लोग सामने वाले को अपना दोस्त और प्यार बताकर उनकी फोटो ले लेते हैं और उनका गलत तरिके से उपयोग करने लगते हैं।