नए साल के इस मौके पर दोस्तों, रिश्तेदारों का घर पर आना-जाना लगभग पूरे माह ही बना रहता हैं, ऐसे में उनके लिए बाहर से केक खरीदने से बेहतर है कि आप घर पर ही केक बनाकर उन्हें सर्व करें। बता दें कि इस केक को बनाना काफी आसान है। आइए जानते हैं कि किस तरीके से आप इस पीनट चीज कप केक को बना सकती हैं।
यह भी पढ़ेः मग केक रेसिपी
सामग्री
- डार्क चॉकलेट 200 ग्राम
- कीम चीज 325 ग्राम
- मलाई 100 मिलीलीटर
- पीनट बटर 250 ग्राम
- पीसी हुई चीनी 100 ग्राम
पीनट बटर कप केक को बनाने की विधि
- पीनट बटर कप केक बनाने के लिए आप डार्क चॉकलेट को पिघला लें।
- इसके बाद एक गुब्बारे को इस चॉकलेट में डुबो लें और 15 मिनट के लिए इसे फ्रिज में रख दें।
- इसके बाद एक बाउल में क्रीम, पीनट बटर, पीसी हुई चीनी और क्रीम चीज डाल लें और फिर इसे अच्छी तरह से मिला लें।
- फ्रिज में रखें हुए गुब्बारे को निकाल कर देखें कि चॉकलेट कप जम गया है या फिर नहीं। अगर कप जम गया है तो गुब्बारे को फोड़ दें।
- अब चॉकलेट कप में केक की फिलिंग को भर लें, जो कि आपने मिक्स करके बनाई है।
- इसके बाद इसमें ऊपर से थोड़ी सी पिघली हुई चॉकलेट डाल लें।
- इस कप केक को सजाने के लिए ऊपर से मूंगफली और चॉकलेट को डाल दें।
- पीनट बटर चीज कप केक बनकर तैयार है और अब आप इसे दोस्तों के सामने सर्व करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः ओट्स पैनकेक बनाने की विधि