धर्म की दृष्टि से देखा जाये तो पीपल के पेड़ का खास महत्व रहा है पर क्या आप जानते है कि जिस प्रकार पीपल के पेड़ को हम अपने कष्टों को हरने वाला मानकर पूजा करते है उसी प्रकार ये हमारे शरीर के रोगों को दूर कर सभी कष्टों का निवारण करता है। आज हम आपको पीपल के पेड़ से जुड़े उन तथ्यों के बारे में बता रहे है जो हमारे शरीर के रोगों के दूर करने में सहायक होते है और हमें शरीर में होने वाली हर समस्या से निजात दिलाते है।
Image Source: ytimg
फायदेमंद है पीपल का पेड़
पीपल का पेड़ ही एक ऐसा पेड़ है जिससे हमें ऑक्सीजन पूरे समय मिलती है। यह हमारे शरीर के लिए शुद्ध ऑक्सीजन देता है। इसके साथ ही कई बीमारियों का उपचार भी होता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण हमारे शरीर के रोगों दूर करने के सबसे अच्छे कारक माने गए है।
झुर्रियों से बचाव
पीपल की जड़ों में एंटीऑक्सीडेंट गुणों की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो शारीरिक दोषों को दूर कर शरीर को निरोग बनाने का काम करती है। इसकी जड़ो के पीसकर बनाया गया लेप त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है इससे त्वचा में होने वाली झुर्रियां दूर होती है।
Image Source: india
दांतों के लिए
पीपल की छाल में कत्था और काली मिर्च का पाउडर मिलाकर मिश्रण तैयार कर लिया जाये तो यह आपके दांतों के कष्टों का दूर करने का सबसे अच्छा प्राकृतिक उपाय माना जाता है। इस मिश्रण का उपयोग नियमित रूप से दातों पर करने से दांतों का दर्द ,उसका हिलना, दांतों की सड़न और उससे होने वाली बदबू जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है। यह दांतों की हर समस्या का सबसे अच्छा उपचार है।
Image Source:
दमा में फायदेमंद
पीपल की छाल के अन्दर के भाग को निकालकर सुखा लें सूखने के बाद इसे पीसकर एक महिन पाउडर बना लें, इस पाउडर को आप दमा रोगी को दे इससे काफी अराम मिलेगा।
Image Source: blogspot
दाद-खाज खुजली में फायदेमंद
शरीर में होने वाले चर्मरोग को दूर करने के साथ दाद, खाज, खुजली को दूर करने के लिए भी आप पीपल के मुलायम पत्तों को चबाकर खाएं या इसके छाल से बनाया गया काढ़ा पीए। ये दोनों शरीर के चर्मरोगों को दूर करने में सहायक होते है।
Image Source: prweb
फटी एड़ियों के लिए
पैरों की फटी पड़ी एड़ियों की होने वाली समस्या को दूर करने के लिए आप पीपल की पत्ती में से निकले दूध को नियमित रूप से रोज लगाये जल्द ही पैर की एड़िय सुंदर मुलायम हो जायेगी।
Image Source: onlymyhealth
घावों को भरे
गहरे से गहरे घावों को भरने के लिए पीपल के पत्ते एक दवाई के रूप मे काम करते है। पीपल की ताजी पत्तियों को गर्म करके घावों पर लगा लें। इससे घाव को अराम मिलेगा और जल्द ही वह भरने लगेगा।
Image Source: tazzakhabar
जुकाम होने पर
काफी समय से चली रही सर्दी जुकाम से निजात पाने के लिए पीपल के कोमल पत्तों को सुखाकर उसका पानी के साथ काढ़ा बना लें। इस काढ़े में पीसी हुई मिश्री भी मिला लें और गुनगुने करके पीए सर्दी जुकाम से काफी अराम मिलेगा।
Image Source: blogspot
नकसीर होने पर
लगातार नाक से निकल रहे खून के रोकने के लिए आप पीपल के ताजे पत्तों का रस निकालकर नाक में टपकाए, इससे नाक से लगातार बह रहा खून रूक जायेगा और नकसीर जैसी समस्या से आराम मिलेगा।
Image Source: radioatinati
पेट की समस्या के लिए
पीपल में मौजूद गुणों को पित्त नाशक भी माना जाता है, यह पेट में होने वाली हर समस्या से निजात दिलाता है। पीपल के पत्ते के रस का सेवन नियमित रूप से करने से गैस और कब्जियत जैसी बीमारियां दूर होती है।इसलिए इसका सेवन रोज सुबह और शाम करना चाहिए।