हम ब्लीचिंग कई कारणों से करते हैं। जहां कुछ लड़कियां अपने चेहरे के बालों को हल्का करने के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं तो कई ब्लिमिसिंग और त्वचा के धब्बे को कम करने के लिए। कुछ महिलाओं की त्वचा काफी सेंसिटिव होती हैं जिस कारण वह वैक्सिंग और थेरेडिंग नहीं कर पाती। जिसके बाद वह ब्लिचिंग की मदद से अपने त्वचा के बालों को छिपाती हैं।
इस आर्टिकल की मदद से आप इस बात को जान सकती हैं कि चेहरे पर ब्लीच करने का सही तरीका कौन सा है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकती हैं कि ब्लीच करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
Image Source: greendayspa
ब्लीचिंग के समय क्या करें
1. ब्लीचिंग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, जिससे चेहरे पर मौजूद किसी भी गंदगी या तेल से छुटकारा मिलता है।
2. इसके बाद अपने बालों को टाईट कर पोनीटेल बना लें। उन्हें अपने चेहरे पर आने ना दें और बॉबी पिन या हेयरबैंड का इस्तेमाल करें। ऐसाकरने से ब्लीच आपके बालों में नहीं लगेगी और आपका चेहरा अच्छे से ब्लीच होगा।
3. इसके बाद इन निर्देशों का पालन करें। ध्यान से ब्लीचिंग पाउडर और एक्टिवेटर को बराबर मात्रा में मिक्स करें।
4. अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो ऐसे में ब्लीच को अपने पूरे चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले आप एक पैच टेस्ट का परीक्षण करें। अगर आपको ब्लीच से प्रतिक्रिया मिल रही है तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।
5. अगर आपके ब्लीच क्रीम में ब्लीचिंग क्रीम दी गई है तो इसका इस्तेमाल करें। कई बड़े ब्रांडों के ब्लीच में अधिकांश पहले से ही क्रीम या फिर सीरम होती हैं जो कि त्वचा को कठोर होने से बचाती हैं।
6 ब्लीच करने के बाद अपनी त्वचा को पेंपर करें। इसके बाद चेहरे पर एक मास्क, नाइट क्रीम और खीरा लगा सकती हैं।
7 ब्लीच को हटाने के लिए एक स्पैटूला का इस्तेमाल करें। ब्लीच हटाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल ना करें क्योंकि आपके हाथों में कीटाणु और जीवाणु हो सकते हैं।
8 चेहरे पर ब्लीच करने के लिए शाम या फिर रात का समय एकदम अच्छा होता है। ताकि इसके बाद आप रात में इस्तेमाल की जाने वाली सीरम लगा सकें। सीरम आपकी त्वचा को पूरी रात भर संतुलन करता है। रात के समय ब्लीचिंग करने का एक और फायदा यह है कि आपको धूप की किरणों से डरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image Source: com
ब्लीचिंग करते समय क्या ना करें
1 कभी भी ब्लीचिंग की सामग्री को मेटल की कटोरी में मिक्स ना करें क्योंकि मेटल की कटोरी ब्लीच में मौजूद कैमिक्ल्स के साथ प्रतिक्रिया कर सकती हैं। इसके लिए एक कांच की कटोरी का ही इस्तेमाल कर सकती हैं।
2 कभी भी ब्लीच को चेहरे के संवेदनशील जगहों पर ना लगाएं जैसे आखें, नाक के कोनों पर और होंठ के आस पास। यह आपकी त्वचा में जलन और परेशानी पैदा कर सकती हैं। यदि इन जगहों पर ब्लीच लगाई गई तो ऐसे में आपको रेशेज भी हो सकते है।
3 ब्लीच करने के तुरंत बाद कभी भी धूप में ना निकले। आपकी त्वचा ब्लीचिंग के बाद और अधिक नाजुक हो जाती है। ऐसे में अपना नियम बना लें कि जब कभी आप ब्लीच करें तो एकदम धूप में ना निकलें। अगर कभी आपको धूप में निकलना भी हो तो भी आप एक अच्छी क्वालिटी की सन्सक्रीन का इस्तेमाल करें और अपने चेहरे को स्कार्फ से लपेट लें। ऐसा करने के बाद ही घर से बाहर निकलें।
4 हम आशा करते है कि आपको यह बात पता होगी कि ब्लीच को कभी भी खुले घाव या फिर मुंहासों पर नहीं लगाना चाहिए। ऐसे में आप उन जगहों को खाली छोड़ दें जहां पर घाव या फिर मुंहासे हो। ऐसा करने से त्वचा में सूजन और गंभीर परेशानी पैदा हो सकती हैं।
हम आशा करते हैं कि ब्लीच करने का सही तरीका आपको अब पता चल चुका है। इस तरीके की मदद से आप आसानी से घर बैठे बैठे ब्लीच कर सकती हैं।