अक़्सर देखा जाता है की रिश्तों के गहरा होने के बाद खासकर लड़कियां अपने पार्टनर यानि बॉयफ्रेंड के सामने अपने बारे में सबकुछ बता देती हैं। वैसे कहीं ना कहीं ये सही भी होता है क्योंकि किसी भी रिश्ते की शुरूआत करने से पहले सब बातों का साफ होना जरूरी है। नहीं तो वह हमेशा इसी अपराधबोध में फंसी रहती है कि कहीं उनके पार्टनर को बाद में ये बातें कहीं और किसी से पता ना चल जाएं। जिससे उनका पार्टनर बाद में उनके विश्वास और निष्ठा पर कोई सवालिया निशान खड़ा न करे। लेकिन आज हम आपको जो बातें बताने जा रहे हैं उसके अनुसार आपको अपने पार्टनर के सामने दिल खोलकर सभी बातों को नहीं बताना चाहिए। क्योंकि बेशक आप अपनी तरफ से सही कर रही हो, लेकिन आपके ऐसा करके के दुष्परिणाम भी निकल सकते हैं। जिसमें आपका रिश्ता भी दांव पर लग सकता है।
Image Source: https://expertbeacon.com/
विशेषज्ञों के अनुसार रिश्ते में एक दूसरे के लिए खुलापन होना काफी अच्छा है । लेकिन कई बार यह खुलापन आपके लिए परेशानी और कमजोरी भी बन सकता है। जिससे रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ सकता है। वैसे ऐसा भी देखा जाता है कि आप प्यार में अपने पार्टनर को सब बातें बता देती हैं। लेकिन कभी बहस होने पर आपका पार्टनर उन्ही बातों का इस्तेमाल आपके खिलाफ भी कर सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अपने पार्टनर को कौन सी बातें बतानी चाहिए और कौन सी ऐसी बातें हैं जो नहीं बतानी चाहिए।
Image Source: https://www.canadianliving.com/
एक्स लवर की याद
हम ऐसा नहीं मानते कि आपको नया पार्टनर मिल गया है तो आपको अपने एक्स की याद नहीं आती होगी। ऐसा होना सामान्य है। लेकिन कभी अगर आपको अपने एक्स लवर की याद आए तो उसे कभी अपने पार्टनर को नहीं बताना चाहिए। क्योंकि आपके ऐसा बताने पर उसे ऐसा लग सकता है कि आप उसके साथ होने पर भी अपने एक्स को याद करती है। जिससे वह इस रिश्ते को भी तोड़ सकता है। इसलिए आपका दिल ना टूटे इसके लिए ध्यान रखें कि इन बातों का असर आपके रिश्तों पर ना पड़े।
Image Source: https://media.new.mensxp.com/
पार्टनर की फैमिली के किसी कार्यक्रम में जाने के लिए मना करना
अगर आपके पार्टनर या बॉयफ्रेंड की फैमिली में कोई कार्यक्रम है। लेकिन अगर आप उस में नहीं जाना चाहती हैं तो उसे साफ-साफ कह दें कि आपका मन नहीं है। लेकिन उसे झूठ बोलकर कहीं और जाना या उसकी फैमिली के प्रति नेगेटिव रवैया दिखाना उसको निराश कर सकता है। क्योंकि रिश्तों की पहली शर्त ही ईमानदारी होती है। ऐसे में आप ध्यान रखें कि अगर आप उसे कुछ साफ-साफ बता देंगी तो शायद उसे इतना बुरा ना लगे। जितना उसे किसी और से पता होने पर लगेगा। इसलिए आगे से इस चीज को ध्यान रखें।
Image Source: https://media.new.mensxp.com/
पर्सनल बातें अपनी गर्ल्स गैंग से कभी शेयर न करें
किसी भी लड़के को पसंद नहीं होता है कि आप दोनों के बीच की अतरंग बातें यानि की बेड की बातें आप अपने दोस्तों से शेयर करें। इसलिए अगर आप अपनी पर्सनल बातें अपने दोस्तों से शेयर करती भी हैं तो अपने पार्टनर को इस चीज के बारे में भनक भी ना लगने दें। क्योंकि इसको सुनकर आपका पार्टनर आपसे दूरी भी बना सकता है। या फिर आप पर भड़क भी सकता है।
Image Source: https://mdemulher.abril.com.br/
पार्टनर के फ़ोन पर नज़र रखना
लड़कियों का मिजाज ही इतना शक्की होता है कि वह अपने पार्टनर की हर एक्टिविटी पर नजर रखती हैं। इसके लिए वह सबसे ज्यादा मौका मिलते ही अपने पार्टनर या बॉयफ्रेंड के फोन को चेक करती है। वैसे बता दें कि यह बिल्कुल भी अच्छी आदत नहीं है। लेकिन अगर आप ऐसा कर भी रही हैं तो इसके नुकसान के बारे में भी जान लें। क्योंकि ऐसा करने के बारे में पता लगने पर आपका रिश्ता खराब भी हो सकता है। वहीं अगर आपका पार्टनर सच में बेवफाई कर रहा है तो एक ना एक दिन उसे इस चीज के बारे में पता चल ही जाएगा।
Image Source: https://expertpsychics.com/
दूसरे लड़कों का पीछा करना
पार्टनर या बॉयफ्रेंड होने के बाद भी अगर आप और लड़कों से दोस्ती बनाने के बारे में सोचती हैं तो हमें लगता है कि आप उनके लिए सिरीयस नहीं है और आप सिर्फ उसके साथ टाइम पास कर रही हैं। लेकिन फिर भी अगर आप ऐसा करती हैं तो ध्यान रखें कि गलती से भी आपके पार्टनर को इसकी भनक तक नहीं लगनी चाहिए। क्योंकि पता लगने पर उसको बहुत ज्यादा बुरा लग सकता है और आपका दिल भी टूट सकता है।