अक्सर महिलाएँ आभूषण खरीद तो लेती हैं मगर अक्सर वह गहने उनकी खूबसूरती को वैसा आर्कषण नही दे पाते जैसा वह चाहती हैं इसका मुख्या कारण ये हैं कि वह अपने चेहरे के आकार के अनुसार गहनो का चयन नहीं करती। आपको बता दें कि जब भी आप आभूषण खरीदे अपने चेहरे के आकार के अनुसार ही ख़रीदे और ताकि जब आप उन्हें पहने तो यह आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा दें। आइए जानते हैं कौन से आकार के चेहरे पर किस तरह का आभूषण पहनना चाहिए।
Image Source:
ये भी पढ़ें – परफेक्ट ब्राइडल लुक पाना चाहती हैं तो जरूर ट्राई करें यह एक्सेसरीज
1. गोल आकार का चेहरा (Round shape face) –
गोल चेहरे वाली महिलाओं को ऐसे आभूषण पहनने चाहिए जो उनके चेहरे को थोड़ा लंबा आकार दें। आप लंबी लटकन वाली बालियां और नेरो शैंडोलियर को पहन सकती हैं।
Image Source:
2. रेक्टेंग्युलर आकार का चेहरा (Rectangular shape face) –
रेक्टेंग्युलर चेहरे के आकार वाली महिलाएँ को गोल बटन ईयररिंग्स पहनने चाहिए। आप छोटी बालियां या छोटे टॉप्स भी पहन सकती हैं।
Image Source:
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड के ये 8 सेलिब्रिटीज एयरपोर्ट में दिखीं अपने बेहतरीन स्टाइल में
3. ओवल आकार का चेहरा (Oval shape face) –
इस आकार के चहरे वाली महिलाएँ कई तरह के आभूषण को प्रयोग कर सकती हैं। इस आकार वाली महिलाएँ बड़ी बालियां और बड़े झुमके पहन सकती हैं। जो इन पर खूब खिलेगा।
Image Source:
4. स्क्वेयर आकार का चेहरा (Square shape face) –
स्क्वेयर आकार वाली महिलाओं को बहुत बड़े ईयररिंग पहनने से बचना चाहिए। इस आकार वाली महिलाएँ गोल बालियां पहन सकती हैं जिससे उनकी जॉ लाइन सही रूप में नजर आए।
Image Source:
ये भी पढ़ें – आपको फैशनेबल और स्टाइलिश बना देंगी हाथों की यह रिंग्स
5. ट्राएंगल आकार का चेहरा (Triangle shape face) –
ट्राएंगल आकार के चेहरे वाली महिलाएँ पान के पत्ते के आकार वाले झुमके या दिल के आकार वाले झुमके पहन सकती हैं। गले में हार के लिए सिंगल चेन या कई लेयर वाले चेन को पहन सकती हैं।