शादी करने का सपना हर किसी के लाइफ का सबसे बड़ा कदम होता है। खासकर जब बात एक लड़की की हो तो उस लड़की के लिए यह कदम बेहद बड़ा होता है। लड़की को अपना खुद का घर छोड़कर किसी अंजान के घर जाकर अपना घर बसाना होता है। यह उसके लिए उसकी जिंदगी की काफी ज्यादा बड़ा फैसला होता है। उस लड़की को नहीं पता होता कि जिस घर में आप जाने वाली है वहां आपको कोई अपना पाएगा भी नहीं। यहां तक की लड़की को यह तक नहीं पता होता कि आप उसके होने वाले पति के परिवार वाले और उसका पति खुद किस स्वभाव का है। चाहे आप लव मैरीज कर रही हो या फिर अरेंज दोनों तरह की शादियों में आपको डर लगा रहता है क्योंकि आपको अपने माता पिता का घर छोड़कर एक नई जगह अपना आशियाना बनाना पड़ता है। शादी करने का अहम फैसला आपकी पूरी जिंदगी को बदल देता है आप अपने घर वालों से दूर किसी और के घर को संवारने के लिए निकल जाती हैं।
Image Source: https://www.sposiexpo.it/
शादी से पहले आपके दोस्त और रिश्तेदार आपको चाहे कितनी भी सलाह दें, लेकिन आपको वहीं करना पड़ता है जो आपकी किस्मत आपसे करवाती है। कभी कभी तो लड़की को अपनी शादी बचाने के चक्कर में अपनी चाहतों का गला भी दबाना पड़ता है। लेकिन कभी ऐसा नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपके ससुराल वालों की चाहत होगी कि आप अपनी हर चाहत को पूरा ना करें। आपको यहां पर सावधानी दिखानी होगी, ताकि आपकी चाहतों का गला ना दब पाए। शादी से पहले आप खुद को जान लें इसलिए शादी की उम्र 18 साल रखी हुई है। इस उम्र तक आप में समझ आ जाती है और आप शादी जैसे बड़े फैसले के लिए तैयार हो सकते है। अगर आप के घर में आपकी शादी या मंगनी की बात चल रही है तो एक बार अकेले में बैठ कर खुद से करें कुछ सवाल। यह सवाल आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।
Image Source: https://media.yogajournal.com/
क्या आप दवाब में आकर शादी कर रहीं है
अगर आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त आप पर दवाब डाल रहे हैं तो इस पर ध्यान दें। किसी के दवाब में आकर शादी जैसा बड़ा फैसला करना बेवकूफी के अलावा और कुछ नहीं है। ऐसा भी हो सकता है कि आप बॉलीवुड की कुछ शानदार शादियों को देख कर खुद ही अपने आप को शादी करने के लिए प्रेशर कर रहीं हैं, तो ऐसा ना ही करें। ऐसा फैसला लेने से पहले काफी सोच विचार कर लें।
Image Source: https://1.bp.blogspot.com/
खुद को समझना है बेहद जरूरी
खुद के लिए एक सही लड़का ढूंढ़ने से अच्छा है कि आप पहले यह पता लगा लें कि आप कितनी अच्छी इंसान हैं। इसके लिए जरूरी है आपका अपने आप को समझना। अगर आपको लगता है कि जिस इंसान से आपकी शादी होने जा रही है वह आपसे काफी ज्यादा अच्छा इंसान है, उसके और आपके गुण मिलते ना हो तो बेहतर होगा कि आप पिछे हट जाए। यह जान लें कि वह इंसान और आप के लिए एक पर्फेक्ट लड़का है या नहीं।
Image Source: https://images.huffingtonpost.com/
कुछ सालों से जानते हैं एक दूसरे को
अगर आप एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं तो यह सोचिए कि अब आगे आपको क्या करना है। क्या वह इंसान आपका साथ पूरी जिंदगी निभाएगा या नहीं और अगर आप अपने रिश्ते को जानने के लिए कुछ और समय लेना चाहतीं हैं तो अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें।
Image Source: https://christianitymalaysia.com/
सेक्स के बारे में क्या है आपका विचार
शादी के बाद सेक्स करने में कोई बुराई नहीं है। शादी के बाद सेक्स करना जरूरी होता है क्योंकि इससे आपको तनाव से मुक्ति मिलती है और अपने पार्टनर के लिए प्यार भी बढ़ जाता है। शुरुआत के दिनों में आपको सेक्स करना बड़ा मजेदार लगेगा, लेकिन इसको कितने लंबे समय तक कायम करना है यह आप दोनों के पर निर्भर करता है।
Image Source: https://i.ytimg.com/
सास ससुर के साथ रहने में ना हो परेशान
हमारे देश में ऐसा बहुत होता है कि शादी के बाद भी कुछ लड़के अपने परिवार के साथ ही रहना पसंद करते हैं। तो आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप ऐसे माहोल में जाने के लिए अपना माइन्ड सेट कर लें। अगर आप अपने सास ससुर को अपने मां बाप के समान मानती है तो आपको उनके साथ रहने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Image Source: https://www.jumblejoy.com/
क्या वह आपको अपनाने के लिए तैयार है
हम सभी का स्वभाव अलग होता है, जो कि हर इंसान को समझ नहीं आता। यह सोच लेना चाहिए कि आपका पार्टनर आपकी खामियों को अपनााने के लिए तैयार है भी या नहीं। या अगर आपका पार्टनर आप पर किसी तरह की रोक टोक लगा रहा हो, तो वहीं उस रिश्ते के लिए मना कर दें।
Image Source: https://cdn.skim.gs/
किस हद तक लड़ते हैं आप दोनों
अगर आपका पार्टनर दोनों लड़ाई करने या बात बात पर चिल्लाने लगता हो तो समझ लीजिए की आप गलत इंसान के साथ शादी करने जा रहीं हैं। अगर छोटी छोटी बात पर वह तेज चिल्लाता है या आप के साथ मार पीट तक उतर आता है तो कोशिश कीजिए की ऐसे इंसान से शादी ना ही करें।
Image Source: https://cdn-media-1.lifehack.org/
क्या वह आपके सपनों को पूरा करने की क्षमता रखता है
शादी के बाद कभी यह ना सोचे कि आपके सपने अधूरे ही रह जाएंगे। अगर आपका पार्टनर आपको सच्चा प्यार करेगा तो वह आपके हर सपने को पूरा करेगा। अगर आप आगे नौकरी या कोई कोर्स करना चाहतीं है तो उसमें वह आपका साथ देता है या नहीं। आपको यह सारी बातें अपनी शादी से पहले ही उनसे कर लेनी चाहिए।