शादी हर किसी के जीवन का महत्वपूर्ण पल है। यह जब भी होता है महिलाएं उस दौरान कई तरह की जिम्मेदारियों को उठाने का फैसला लेती हैं और उस रिश्ते को निभाने के लिए हर संभव प्रयास भी करती है। शादी से पहले मानसिक तौर पर तैयार होना बेहद ही जरूरी होता है। आपको शादी के लिए सही पार्टनर के चुनाव के साथ ही उनके भविष्य संबंधी लक्ष्य व अन्य भी कई सवालों के जवाब जानने चाहिए। इससे आपको पता चलेगा कि क्या वाकइ में आप जिसके साथ जुड़ने जा रही है वह महिलाओं के प्रति और शादी के लिए क्या सोच रखते है। इन सवालों को पुछने से पहले आपको खुद का भी नजरिया जानने की बहुत जरूरत होती है। शादी से पहले हर महिलाओं को अपने पार्टनर से इन सवालों का जवाब लेना ही चाहिए। ताकि उन्हें इस बात का अंदाज हो जाएगा कि वह जिस व्यक्ति के साथ पूरी जिदंगी बीताने की उम्मीदें कर रहीं है वो वाकई में आपके काबिल है भी या नहीं।
Image Source: https://lovepankycdn.confettimediapri.netdna-cdn.com/
यह सवाल आप जरूर पूछे
1. भविष्य की उनकी योजना
शादी होना तो बस एक रस्म है लेकिन शादी के बाद की जिदंगी ही सही मायने में आपके लिए महत्वपूर्ण होती है। शादी से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछे कि वह शादी के बाद प्राथमिकता किस चीज को देगा करियर या परिवार को। उसका जॉब प्रोफाइल क्या है और भविष्य में क्या वो आपको नौकरी करने देगा या नहीं। शादी के बाद अकेले रहेंगे या संयुक्त परिवार में रहना पंसद करेंगे। इन बातों का वह जो भी जबाव दे उसको ध्यान से सुनकर हर जवाब की पीछे की वजह भी जान लें। क्योंकि किसी भी निर्णय पर आप केवल एक ही मत में सोच सकती है। लेकिन हो सकता हो उनको अपने जवाब की ठोस वजह मालूम हो। इसलिए जल्दबाजी में निर्णय न लें। तसल्ली से सारी बातों की गहराईयों को जाने उसके बाद ही कोई फैसला लें।
Image Source: https://peakmtgnw.com/
2 शादी के लिए उनकी राय
शादी से पहले यह भी जरूर जान लें कि उनकी शादी के बारें में क्या राय है। कहीं ऐसा न हो कि वह शादी करने के लिए अभी तैयार न हो और अपने घर वालों की इच्छा पर ही शादी कर रहें हो। शादी करने से वह खुश भी है या नहीं, क्या वह आपकी जिम्मेंदारियों को निभाने के लिए तैयार है या नही।
Image Source: https://mybebe.md/
3 उनके विचारों को भी जरूर जानें
शादी से पहले किए जानें वाले सवालों में से यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। शादी से पहले एक दूसरे के विचारों के बारे में जरूर जान लीजिए। क्योंकि एक दूसरे के विचार का मिलना ही आपके भविष्य की खुशियों को तय करेगा। पार्टनर के विचारों के साथ सामंजस्य न होने के कारण ही कई बार रिश्तों में दरारें आ जाती है। इसके लिए आप उनके साथ बैठिए और उनके विचारों के बारें में अवश्य जान लीजिए।
Image Source: https://www.tissot-formation.fr/
4 पार्टनर की पंसद और ना पंसद
शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ बात करते हुए उसकी पंसद और ना पंसद के बारे में जरूर जान लीजिए। साथ ही पार्टनर के घर के लोगों के लिए भी पसंद ना पसंद के बारे में पूछ लीजिए और घर में उनकी जिम्मेदारियों को भी जान लें। यह भी जानने की कोशिश करें की क्या घर के अहम फैसलों में उन्हें शामिल भी किया जाता है या नहीं। इससे आपको पता चलेगा की क्या वह भी जिम्मेदारियों को उठाने के लिए सीरियस हैं भी या नहीं।
Image Source: https://www.psychologies.co.uk/
5 पार्टनर के लक्ष्यों के बारें में भी जानें
अपने पार्टनर के लक्ष्यों के बारें में भी जरूर जानें। यह भी जाननें की कोशिश करें की वह अपने भविष्य में किन लक्ष्यों को पाना चाहते है। क्या वह भी समाज में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। साथ ही वह आर्थिक रूप से मुश्किल हालातों में भी नौकरी करेंगे या फिर कुछ और ऑपशन देखेंगे। इससे आप इनके सभी विचारों को बखूबी जान पाएंगी। साथ ही आपको यह भी जाननें में आसानी मिलेगी कि वह किसी व्यक्तित्व के आदमी है ।
Image Source: https://www.aljamila.com/
6 आर्थिक स्थिति के बारें में भी जानें
अपने पार्टनर की फाइनेशियल स्थिति को जानना बेहद ही जरूरी है। पार्टनर आपसे शादी के बाद कैसे फाइनेशियल इंवेस्टमेंट करेंगे। शादी के बाद बच्चों के अलावा भी कई सारी जरूरतें होती है इन जरूरतों को भी पूरा करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आपको उनकी फाइनेंशियल स्थिति के बारे में जानना बेहद जरूरी होगा।