भारत में अधिकतर लोगों को सुबह नींद खुलते ही चाय की तलब लगती है। कुछ लोग बेड पर ही चाय पीना पसंद करते है तो कुछ चाय के साथ ही दिन की शुरूआत करते है। जो चाय आप पीते है यदि इसके नियमित सेवन से आप ऊब रहे हो तो इसके विकल्प के तौर पर आप क्रैनबेरी एप्पल टी ले सकती है। इसे बनाना भी सरल है और इसका स्वाद भी बेहतरीन है। इस स्वादिष्ट पेय को क्रैनबेरी, एप्पल जूस, दालचीनी और टी बैग के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है। आप इसे घर पर आसानी से बना सकती है और अपने परिवार और दोस्तों के साथ इसका लुत्फ़ उठा सकती है। आइए जानते है क्रैनबेरी एप्पल टी बनाने की विधि के बारे में।
यह भी पढ़ें – सर्दियों में कुछ इस तरह लें टेस्टी मसूर दाल सूप का मजा
क्रैनबेरी एप्पल टी के लिए जरूरी सामग्री –
• क्रैनबेरीज – 2 कप
• अदरक – 6 पीस
• लौंग – 4
• दालचीनी स्टिक – 2 इंच
• पानी – 4 कप
• शहद – 1/4 कप
• टी बैग – 4
• एप्पल जूस – 4 कप
यह भी पढ़ें – नाश्ते में ऐसे बनाएं टेस्टी और क्रिस्पी चीजी फ्राइड टोस्ट
क्रैनबेरी एप्पल टी बनाने की विधि –
1. क्रैनबेरी एप्पल टी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पॉट ले और उसमें पानी डालें।
2. अब, इसमें क्रैनबेरीज, दालचीनी स्टिक और लौंग डालें।
3. फिर, सभी सामग्री को उबाल लें।
4. लगभग सभी सामग्री को 3 से 5 मिनट तक उबाल लें।
5. इसके बाद, पॉट को गैस से उतार लें।
6. अब इसमें एप्पल जूस और शहद डालकर अच्छे से मिला लें।
7. अब, मिक्सर में टी बैग को डालें।
8. फिर, पॉट को 3 से 5 मिनट के लिए ढक कर रख दें।
9. इसके बाद टी बैग को निकाल लें।
10. अब टी को कप में डालें।
11. आपका क्रैनबेरी एप्पल टी बनकर तैयार है।
यह भी पढ़ें – स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर रेसिपी है, पालक-पनीर रोल