आजकल पेशावर लोगों के कम से कम 9 घंटे ऑफिस में गुजरता है। ऐसे में आप का सहकर्मियों से लगाव होना जाहिर है। अब जब काम साथ में करना ही है तो व्यवहार अच्छा रखना भी जरुरी है। ऑफिस में कैसा व्यवहार रखना चाहिए या कैसा नहीं उसका कोई ठोस नियम नहीं होता है। लेकिन आपको ऑफिस के दौरान कुछ बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको आगे चलकर इसकी भारी किमत ना चुकानी पड़े। देखा जाए तो आप ऑफिस में अपने घर परिवार और दोस्तों से भी ज्यादा समय बिताते है, तो उनसे एक बंधन सा बंध ही जाता है। जैसे की आजकल के जमाने में ऑफिस में बहुत राजनिती होती है जिसको लेकर काफी चर्चाएं कि जाती है। लेकिन हो सकता है कि आप किसी के विचार से सहमत ना हो। ऐसे में आप उनसे बहस ना करें और ना ही उसे निजी तौर पर लें क्योंकि हर किसी का अलग अलग मत होता है। ऐसी स्थिति में अपनी असहमति जाहिर कर के आगे बढ़ जाना बेहतर होता है।
जब भी आप ऑफिस में किसी सहकर्मी से बात कर रहे है तो अपने शब्दों पर विशेष तौर पर ध्यान रखें। आप ध्यान रखें कि आप जो भी बोलें उसका सही मतलब निकले। आप जिन शब्दों का इस्तेमाल अपने घर परिवारों के साथ करते है वो सहकर्मियों के साथ बिल्कुल ना करें। ऑफिस का माहौल अलग होता है, अपशब्द का प्रयोग करने से हो सकता है कि कोई आपसे नाराज हो जाए। जैसे की आप जानते है कि ऑफिस में अच्छे संबंध हमेशा काम आते है। तो क्यों आगे के लिए अपने लिए परेशानी खड़ी करना।
अगर आप अपने करियर की ऊंचाइयों को छुना चाहते है तो हमेशा अपने साथी, सीनीयर्स और जूनियर्स से बना कर रखें। उन सब से रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि सब आप पर भरोसा करें। अगर आपको कोई अपना कोई राज बताता है तो उस राज को अपने तक ही सीमित रखे नाकि इधर-उधर गाते फिरे.. आपने कई बार अनुभव किया होगा कि कुछ लोग डबल मीनिंग मजाक करते है, ऐसे में आप ध्यान रखें की ना ही आप किसी से ऐसे मजाक करें और अगर कोई आप से करे तो उसे कोई प्रतिक्रिया ना दे या फिर असहमति जाहिर करें। इससे सामने वाला व्यक्ति समझ जाएगा कि आपको उनका मजाक बुरा लग गया है। अगर आप पुरुष है तो किसी भी महिला से इस तरह के मजाक नहीं करें।
वैसे तो ये आम बात है कि ऑफिस में अधिकतर कोई ना कोई ऐसा टकरा ही जाता जो आपको पसंद आ जाए। अब चाहे वो आपका आकर्षण हो या फिर ‘लव एट फस्ट साइट’। पहले तो आंखों ही आंखों में बाते होती है और फिर रोमांस शुरु…लेकिन आपको बता दें कि ऑफिस में रोमांस आपके करियर को लेकर डूब सकता है इसलिए इससे जितना हो सके बचकर रहें। अगर आप अपने रिश्ते को लेकर गंभीर है तब भी कोशिश करें किसी को कानो कान इस बात की खबर ना लगे। अपने रिश्ते को ऑफिस के बाहर ही रखें। इसके अलावा कुछ एचआर पॉलिसी पर भी ध्यान दें क्योंकि कुछ पॉलिसी में ये बात शामिल होती है। ऑफिस में सामाजिक होना करियर की उड़ान के लिए बेहतर है लेकिन हर चीज की सीमाएं होती है, तो उसमें संतुलन रहे तो बेहतर है। कई बार सहकर्मियों के साथ भी बाहर घूमने जा सकते है इसमें कोई बुराई नहीं है। इससे रिश्ते मजबूत होते है और कई तरह के विचार निकल कर सामने आते है।