आपने अक्सर व्रत-त्योहारों के दौरान बनने वाले भोजन में सेंधा नमक का उपयोग किया होगा। खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ साथ यह आपके शरीर की सूजन तथा दर्द को भी कम करता है, लेकिन बहुत कम महिलायें इस बात को जानती हैं कि इसका उपयोग चहरे के दाग-धब्बों तथा झुर्रियों को खत्म करने की क्षमता रखता है। यह आपके चेहरे की अच्छी तरह से क्लींजिंग करता है जिसके कारण आपकी त्वचा का रंग निखर जाता है। इसके अलावा इसका प्रयोग आपकी बढ़ती उम्र के प्रभावों को भी दूर करता है। कुल मिलकर सेंधा नमक आपकी त्वचा संबंधी बहुत सी समस्याओं का निवारण करता है। अतः आज हम आपको सेंधा नमक का स्क्रब बनाने की विधियां बताने जा रहें हैं ताकि आप अपनी त्वचा की हर समस्या से छुटकारा पा सकें। चलिए जानते हैं इस विधि के बारे में।
Image source:
सामान्य त्वचा के लिए
आप एक चम्मच सेंधा नमक में एक चम्मच शहद मिला लीजिये तथा इस पेस्ट से अपने चेहरे पर करीब 10 मिनट तक मसाज कीजिये। 5 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें। इससे आपकी त्वचा पर मौजूद कील-मुहासें तथा झुर्रियां दूर हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें – नमक को इस्तेमाल करने के ये 10 तरीके, जरूर आएंगे आपके काम
ड्राई स्किन के लिए
आप एक चम्मच सेंधा नमक लेकर उसमे आधा चम्मच बादाम या जैतून का तेल मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। अब इससे आप अपने चेहरे पर 10 मिनट मसाज करें। इसके बाद अपने चेहरे को धो लें। इससे आपकी ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाएगी तथा आपका चेहरा चमक उठेगा।
Image source:
ब्लैकहेड्स को दूर करना
यदि आपको ब्लैकहेड्स की समस्या है तो आप महज एक चम्मच सेंधा नमक में नींबू का रस मिलाकर स्क्रब बना लें तथा इस स्क्रब से 10 मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज कीजिये। इसके 15 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लीजिये। यह आपकी ब्लैकहेड्स की समस्या को खत्म कर देता है। इस प्रकार से आप सेंधा नमक आपके चेहरे की बहुत सी समस्याओं को खत्म कर सकता हैं।