चावल जितना स्वादिष्ट खाने में होता है, उतना ही यह हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है। क्या आप जानते हैं कि आप चावल से अपनी त्वचा और केश को भी निखार सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि चावल किस तरह से हमारे चेहरे की चमक को बनाए रखता है।
बेजान बालों में जान डालता है
अगर आपके बाल कमजोर बेजान और आसानी से टूट रहें हो तो ऐसे में आप चावल के पानी से बालों की मसाज करें। ऐसा करने से बालों में चमक बनी रहती है और बालों को पोषण मिलता है।
Image Source:
बालों को प्राकृतिक चमक मिलती है
चावल का पानी एक कमाल का कंडीशनर होने के साथ ही बेमिसाल शैम्पू भी होता है। बस आप पीसे हुए चावल के पानी में शिकाकाई, संतरे का छिलका और आंवला मिला लें। इससे बालों की आई चमक को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगी।
Image Source:
त्वचा को दागो से मुक्त करने में मदद करता है
चावल के पानी को रूई की मदद से अपने सारे चेहरे पर लगा लें। ऐसा करने से आपका चेहरा हाइपरपिग्मेंटेशन और धूप से बचाता है। चावल के पानी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से चेहरे पर कसाव बना रहता है।