बालों के लिए चुनें सही हेयर ब्रश

-

बालों के लिए ब्रश और कंघी दोनों ही एक महिला के लिए काफी जरुरतमंद चीज हैं। इनके बिना शायद ही कोई महिला घर से बाहर निकलती होगी। लेकिन क्या आपको लगता है कि आप अपने बालों के लिए सही हेयर ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं। अगर हम आपको यह कहे कि आपके बालों के बेजान होने के पीछे की वजह आपका हेयर ब्रश या कंघा हैं तो क्या आप इस बात को सुनकर आश्चर्य हो जाएंगे। अगर आप अपने बालों की देखभाल काफी आसान तरीके से करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने हेयर ब्रश और कंघे को आज की बदलने का विचार बना लें। आइए आपको बताते हैं कि किन बालों के लिए कैसे हेयर ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।

hair comb tips in hindiImage Source: thestylespy

चैडे़ दांत वाली कंघी
आपके बाल भले ही कितने ही सिल्की या सॉफ्ट क्यों ना हो, लेकिन जब बात बालों को सुलझाने की आती हैं तब अच्छे से अच्छे बाल हेयर ब्रश में फंसने लग जाते हैं। जब आप सुबह उठते हैं या फिर शैम्पू के बाद जब आप अपने बालों को सुलझाने की कोशिश में लगी रहती हैं तो आपके बाल पतली कंघी से नहीं सुलझ पाते, ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि इस समय आप चैड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें, ताकि आपके बाल अच्छे से सुलझ जाए। अगर आप इस चैड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपके बाल कम टूटेंगे।

Wide-Tooth Comb
पतली दांत वाली कंघी
जब आप अपने उलझे बालों को सुलझाते हैं तो ऐसे में आपको पतली दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए। इस कंघी का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को एक नया लुक दे सकती हैं। इस कंघी में पतले दांत होते हैं जिस वजह से आप इसका इस्तेमाल अपने बालों को सुलझाने में कर सकती हैं।

Fine-Tooth CombImage Source: cloudfront

रेट टेल ब्रश
यह कंघी दिखने में कुछ कुछ पतले दांत वाली कंघी की तरह होती हैं। लेकिन बालों को सुलझाने से ज्यादा बालों को एक नया लुक देने में मददगार होती हैं।

Rat-Tail CombImage Source: gdetail

रेक कंघा
इस कंघी को आमतौर पर लंबे बालों को सुलझाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। यह बालों के झड़ने को कम करता हैं। अगर आपके बाल उलझे और घुंघराले हैं तो इसके लिए आप इस हेयर ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके बालों को सुलझाने और कंघा आसानी से करता है।

Rake CombImage Source: etsystatic

ड्रेसर कोम्ब
इस कंघे का इस्तेमाल आमतौर पर हमारे भारत में किया जाता हैं। इस कंघी के दांत अच्छे होते हैं, जोकि हमारे बालों को आसानी से कंघा कर सुलझा देते हैं। इस कंघे के एक तरफ मोटे दांत होते हैं और दूसरी तरफ पतले दांत होते हैं। जिससे बाल आसानी से सुलझ जाते है। ऐसे यह कंघे सैलून में भी इस्तेमाल किए जाते हैं।

Dresser CombImage Source: alicdn

पैडल ब्रश
इस कंघे में बड़े पैडल होते हैं जो कि हमारे बालों को कोमल बनाने में मदद करते है। यह हेयर ब्रश उनके लिए काफी फायदेमंद हैं जिनके बाल काफी उलझे और कमजोर हैं। यह बालों के घुंघरालेपन को कम करती हैं और बालो को स्लिकी बनाने में मदद करता है।

Paddle BrushImage Source: bigcommerce

राउंड ब्रश
यह ब्रश स्लिकी बालों के साथ साथ कर्ली बालों के प्रयोग में भी आता है। इस ब्रश का इस्तेमाल बालों को एक अलग लुक दे सकते हैं। इस ब्रश का इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को कर्ल और स्टालिश लुक दे सकते हैं।

Round BrushImage Source: alicdn

टिसिंग ब्रश
अगर आप अपने बालों में बैककाम्बिंग करती हैं तो इसके लिए यह ब्रश काफी फायदेमंद है। इस ब्रश के इस्तेमाल से आप अपने बालों में बैककाम्बिंग कर सकती हैं जोकि आपके बालों को एक नया स्टालिश लुक देता है।

Teasing BrushImage Source: xtoomuchblushx

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments