Home विविध फ़ैशन अब अपनी सगाई में पहने, साड़ी-लहंगे की जगह ये मॉडर्न आउटफिट्स…

अब अपनी सगाई में पहने, साड़ी-लहंगे की जगह ये मॉडर्न आउटफिट्स…

0

हर लड़की का सपना होता है कि जब उसकी शादी हो तो हर फंक्शन सबसे हट कर लगे। शादी की हर रस्म सभी के लिए यादगार वाला पल होती है। चूंकि शादी के तय होने के बाद सबसे पहला फंक्शन सगाई होती है। जिसमें लड़कियां अपनी पूरी तैयारियों को काफी जोरों से पूरा करने में जुट जाती है, पर आज हम आपको बता रहें है कि सगाई के फंक्शन में आपकी आउटफिट कैसी होनी चाहिए, जिससे आप सबसे खास और सबसे यूनिक दिखें। क्योंकि बार-बार दिखने वाले साड़ी और लहंगे जैसे आइटम बोर कर जाते है। तो यहां पर हम बता रहें है कुछ अलग से पहने जानी वाले लेटेस्ट ट्रेंडी एथनिक आउटफिट…

modern-outfits1Image Source:

यह भी पढ़े: साड़ी में किस तरह से दिखें स्लिम, जानें इसके खास तरीके

1. साड़ी गाउन –
ये साड़ी का सबसे हटकर और सबसे स्टाइलिश दिखने वाला मॉडर्न अवतार है, जो आपकी परंपरा को भी बनाए रखने में मदद करता है। इससे पहनने के बाद लड़की का लुक काफी अच्छा दिखता है।

Image Source:

2. फ्लोर लैंथ अनारकली –
आपकी सुंदरता में निखार लाने के लिए हैवी एम्बेलिश्ड फ्लोर लैंथ का अनारकली आपकी सगाई के कार्यक्रम में आपको अलग दिखाने का सबसे खास स्टाइलिश तरीका है। ये अरामदायक होने के साथ काफी अच्छा स्टाइलिश लुक देता है। सगाई के फंक्शन में आप इसे पहनने के बाद यूनिक लग सकती है।

Image Source:

3. फ्यूजन गाउन –
इन दिनों यदि देखा जाए तो अपनी बॉडी को स्लीम लुक दिखाने के लिए लड़कियां गाउन को पहनना ज्यादा पसंद करती है। जो आज के समय का ट्रेंड बन गया है। भले ही लोग इसे वेस्टर्न का परिधान मानते है, पर सगाई के लिए इस फ्यूजन गाउन को पहनकर आप अपनी रस्मों को पूरा कर सकती है।

Image Source:

4. शरारा –
वैसे तो शरारा पहनने का फैशन काफी पुराना है, लेकिन सगाई के समय में ये आपके लिए काफी अच्छा लुक देने वाला परिधान होता है। आप अपनी सगाई में शरारा का चुनाव काफी अच्छे से कर सकती है।

Image Source:

यह भी पढ़े:अपनी शादी के लिए सैंडल लेने जा रहीं हैं तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

5. लॉन्ग एथनिक स्कर्ट और हैवी कुर्ता –
इस परिधान का ट्रेंड इन दिनों काफी देखने को मिल रहा है, जो लड़कियां लहंगा या साड़ी से काफी बोर हो चुकी हैं, वे हैवी लॉन्ग एथनिक स्कर्ट्स में एम्बेलिश्ड कुर्ता का चयन कर सकती है।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version