हम सभी इस बात को बेहद अच्छी तरह से जानते हैं कि सलाद बनाना कोई बड़ा काम नहीं है। इसके लिए आपको केवल उबली हुई सब्जियों में क्रीम मिलानी होती है। लेकिन आज हम आपको रशियन सलाद बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इस रशियन सलाद को बनाने के लिए आपको फ्रेंच बीन्स, गाजर, हरे मटर, आलू और पाइनएप्पल की जरूरत होगी। हम आपको बता दें कि अगर आप रशियन सलाद को ठंड़ा करके इसका सेवन करना चाहती हैं तो ऐसे में इस रशियन सलाद का स्वाद और भी बढ़ जाता है।
आइए अब हम आपको रशियन सलाद बनाने की विधि के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ेः पनीर नो बटर मसाला खाने में हैं लाजवाब
रशियन सलाद बनाने के लिए सामग्री
• फ्रंच बीन्स – 2 ½ कप
• गाजर – 2 ½ कप
• हरे मटर – 2 ½ कप
• आलू – 2 ½ कप
• कैन्ड पाइनएप्पल – ½ कप
• क्रीम – ½ कप
• मेयोनीज – ½ कप
• चीनी – ½ चम्मच
• नमक – स्वादानुसार
• काली मिर्च – स्वादानुसार
यह भी पढ़ेः शाम को स्नैक्स के तौर पर करें आलू रोस्ती का सेवन
रशियन सलाद बनाने की विधि
1. रशियन सलाद बनाने के लिए आप एक बड़े बाउल में पाइनएप्पल, गाजर, हरे मटर, आलू और फ्रेंच बीन्स मिला लें।
2. इसके बाद इसमें मेयोनीज, चीनी, काली मिर्च और नमक मिला लें।
3. इसके बाद आप इसमें ताजी क्रीम मिला लें।
यह भी पढ़ेः पास्ता सलाद
4. अब इसे 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख लें।
5. आपको रशियन सलाद एक घंटे के बाद तैयार मिलेगा। आप इसका सेवन कर सकती हैं।
6. इसका सेवन आप स्नैक्स के तौर पर या भूख कम होने पर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः घर पर कुछ इस तरह बनाएं कैलिफोर्निया स्पेघेटी सलाद