फैशन क्या है? इस बात को लेकर सबके अलग-अलग मत हैं। लेकिन एक बात तो पक्की है कि फैशन के बारे में हम जितना चाहें विवरण दें, वह कम ही होगा। जो चीज़ दिखने में अच्छी और पहनने में कम्फ़र्टेबल हो, वह फैशन है। फैशन का कोई रूल नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ बातें हैं जिन्हें हम जानें-अनजाने सालों से फॉलो करते आ रहे हैं। यहां हम आपके साथ ऐसे ही 5 फैशन रूल्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें अब आपको बाय कहने की जरूरत है –
Image Source: https://www.inofashionstyle.com/
ना पहनें एक से अधिक बोल्ड कलर्स
ऐसा माना जाता है कि हमें एक से अधिक बोल्ड कलर वाली ड्रेस नहीं पहननी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है जैसा की हमने पहले ही कहा है कि फैशन का कोई रूल नहीं है। आप चाहें तो दो बोल्ड कलर्स मिक्स मैच करके पहन सकते हैं। आप चाहें तो यलो ड्रेस के साथ ग्रीन श्रग पहन सकती हैं या फिर लाइट बोल्ड कलर ले साथ डार्क कलर के शॉर्ट्स या जीन्स पहन सकती हैं। साथ में बोल्ड कलर की एक्सेसरीज या स्टलेटोज़ भी पहने जा सकते हैं।
Image Source: https://911fashion.frenchconnection.in/
स्पोर्ट्सवेयर या स्नीकर्स सिर्फ जिम में पहने जाते हैं
अगर आप स्टाइल के साथ कम्फर्ट को भी अहमियत देती हैं तो आपको अपने स्पोर्ट्स वियर जिम के बाहर भी ट्राई करने चाहिए। जरूरी नहीं कि जैसा सब करें आप भी वैसा ही करें। आप स्पोर्ट्स वियर के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। चाहें तो स्पोर्ट्स स्कर्ट या ट्राउज़र के साथ स्नीकर पहनें या फिर नार्मल जीन्स टीशर्ट के साथ भी आप स्नीकर्स पहन सकते हैं।
Image Source: https://www.pouted.com/
सोने-चांदी की ज्वेलरी एक साथ ना पहनें
ज्यादातर लोग सोने और चांदी के गहनों को एक साथ नहीं पहनते, इसकी क्या वजह है यह, वह खुद भी नहीं जानते होंगे। लेकिन सोने और चांदी के गहने एक साथ पहन कर आप और अधिक खूबसूरत दिख सकती हैं। सोना और चांदी एक साथ एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट देते दिखेंगे। साथ ही दो मेटल्स एक साथ अच्छा कलर कॉम्बिनेशन भी देंगे। इससे आप अपनी पारम्परिक ज्वेलरी में भी काफी बोल्ड और स्टाइलिश दिखेंगी।
Image Source: https://www.mb.com.ph/
ट्राउजर्स सिर्फ ऑफिस में ही पहनें
ऐसा नहीं है कि ट्राउजर्स को आप सिर्फ ऑफिस में ही पहन सकती हैं। बल्कि इसे आप किसी स्टाइलिश क्रॉप टॉप या पार्टी वेयर टॉप के साथ पहनें तो आप इसमें काफी ड्रेसी नज़र आएंगी। इसके साथ आप हाई हील्स भी पहन सकती हैं। ऐसा सोचना बिलकुल गलत है कि ट्राउजर्स सिर्फ ऑफिस में ही पहने जा सकते हैं, बल्कि कम्फर्टेबल होने की वजह से आप इन्हें हर जगह पहन सकती हैं, बस इसके साथ कपड़ों का मिक्स मैच सही होना चाहिए।
Image Source: https://g04.a.alicdn.com/
लम्बी धारियों में पतले दिखते हैं
ऐसा माना जाता है कि सीधी लम्बी धारियों में शरीर ज्यादा लम्बा और पतला नज़र आता है। लेकिन अगर आप आड़ी धारी वाले कपड़ें पहनती हैं तो आप ज्यादा पतली दिखेंगी। हमें अपने शरीर की बनावट के हिसाब से ही कपड़े पहनने चाहिए। जरूरी नहीं है की अगर आप लम्बी धारियों में पतली दिखती हैं तो आप सुंदर या आकर्षक भी नज़र आएं। इसलिए सोच-समझ कर ही अपने लिए कपड़ों का चुनाव करें।