अगर आपकी दिनचर्या काफी व्यस्त है और बहुत मुश्किल से आप अपने लिए समय निकाल पाती हैं तो हो सकता है, आपने भी कभी इन ब्यूटी शॉर्टकर्ट्स का इस्तेमाल किया हो। लेकिन ध्यान रखिए, इन तरीकों के इस्तेमाल से आप खुद को परेशानी में डाल सकती हैं।
Image Source: https://mogujatosama.rs/
गीले बालों पर सीधे हीट स्टाइलिंग ना करें
अगर आपको ऐसा लगता है कि आप समय से काफी पीछे चल रही हैं और अपने लुक के साथ कुछ नया करने के लिए आप बालों को स्टाइल करना चाहती हैं, तो एक बात का ध्यान जरूर रखें, कभी भी गीले बालों पर तेज़ हीट से स्टाइलिंग ना करें। गीले बालों पर डायरेक्ट हीट का उपयोग करने से आपके मुलायम बाल रूखे और बेजान बन सकते हैं। इतना ही नहीं गीले बालों पर सीधे हीट के प्रयोग से आपके बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं। इसलिए अपने बालों के साथ किसी तरह का शॉर्टकट अपनाने से बचें।
Image Source: https://www.anightowlblog.com/
मेकअप लगाकर ना सोएं
अगर आप दिन भर की भाग- दौड़ से थक चुकी हैं और जल्दी से कपड़े बदलकर सोना चाहती हैं, तो ऐसा करने से पहले अपना मेकअप जरूर हटा लें। चाहे आप कितनी भी थकी क्यों ना हों, हमेशा अपने चेहरे से मेकअप उतार कर ही सोएं। चेहरे पर मेकअप लगा कर सोना, आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपके चेहरे पर मुंहासे तथा अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप और आंखों से लाईनर या मसकारा हटाना ना भूलें।
Image Source: https://static.imujer.com/
पिंपल्स ना फोड़ें
अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं तो इन्हें फोड़ना नहीं चाहिए। जब आप अपने पिंपल्स को फोड़ते हैं तो इससे आपके चेहरे पर पिंपल्स के इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है। पिंपल को फोड़ने से उसमे से पस और खून निकलता है, जिससे आपके चेहरे पर इंफेक्शन फैलने लगता है और चेहरे पर पिंपल्स की संख्या और बढ़ने लगती है। इसलिए भूलकर भी अपने चेहरे के पिंपल्स ना फोड़ें।
Image Source: https://i.ytimg.com/
धूप में करें सनस्क्रीन का उपयोग
अगर आप घर से बाहर जा रही हैं तो हमेशा सनस्क्रीन लगा कर ही निकलें। बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर जाने से आपकी त्वचा धूप में झुलस सकती है। हो सकता है, शुरू में आपको इसके दुष्प्रभाव नज़र ना आएं, लेकिन बाद में आपकी त्वचा इस वजह से टैन हो सकती है। इसलिए बाहर जाते समय हमेशा सनस्क्रीन का प्रयोग करें। आप ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगी कि आपके चेहरे पर धूप से किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचे।
Image Source: https://t3.aimg.sk/
चेहरे के बालों को शेव से हटाना
ऑह माय गॉड! क्या आपने सच में ऐसा किया है? अगर हां तो अब आप रेज़र को हमेशा के लिए नीचे रख दीजिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रेज़र से चेहरे के बाल हटाना काफी आसान है। लेकिन इस आसान तरीके से आप अपने आपको हमेशा के लिए परेशानी में डाल देंगी। रेज़र के उपयोग के बाद आपके चेहरे पर बालों की वृद्धि और तेज़ी से होने लगेगी। साथ ही रेज़र के प्रयोग से चेहरे पर कट भी पड़ सकते हैं या कट लगने से चेहरे से खून भी निकल सकता है।
Image Source: https://static.eva.ro/
इसलिए अगली बार से इन शॉर्टकर्ट्स का इस्तेमाल ना करें और अपनी खूबसूरती और चेहरे का ध्यान रखने के लिए उचित तरीकों का ही इस्तेमाल करें।