यह देखा गया है की शाररिक संबंधों के बारे में पुराने समय से बहुत सी गलत फहमियां चली आ रही है इसलिए आज के जन समुदाय में भी इनको लेकर कई प्रकार की गलत फहमियां पैदा हो गई है, जो की वर्तमान में भी लोगों को भयभीत करने में लगी हैं इसलिए आज हम यहां शाररिक सम्बन्धों के बारे कुछ खास भ्रांतियों का निराकरण कर रहें हैं ताकि आप इनके बारे में सही से जान ले और इनसे किसी प्रकार भयभीत न हों।
1- बड़े हाथ-पैर वाले लोगों का गुप्तांग बड़ा होता है –
Image Source: ibnlive
यह बात बिुलकुल गलत है और इस संबंध में अभी कोई शोध भी नहीं किया गया है पर यदि एक्सपर्ट लोगों की माने तो बड़े हाथ-पैर और गुप्तांग की लम्बाई का कोई मतलब नहीं होता है, सभी लोगों के गुप्तांगो की लम्बाई अलग होती है।
2- ऑर्गेज़म तक सिर्फ पुरुष ही पहुंचते हैं –
यह बात काफी हास्यपद है, असल में स्त्रियां भी शाररिक संबंधों के दौरान ऑर्गेज़म पर पहुंचती हैं हां तरीका जरूर अलग अलग हो सकता है पर जहां तक इस बात का सवाल है तो यह गलत है।
3- शाररिक संबंधों के बाद में ऊपर-नीचे कूदने से प्रग्नेंसी का खतरा नहीं रहता –
Image Source: school
यह बात भी बिलकुल गलत है असल में यदि आप शाररिक संबंधों के बाद में इस प्रकार का कोई भी कार्य करती हैं तो आप प्रेग्नेंसी के खतरे से नहीं बच सकती हैं, हां इस प्रकार के कार्य करने से आप फिट और स्वस्थ जरूर रह सकती हैं।
4- पानी में शाररिक संबंध बनने से यौन संचारित रोगों से बचा जा सकता है –
Image Source: com
यह बिलकुल ही गलत बात है, असल में पानी के अंदर में शाररिक संबंध बन ही नहीं सकते हैं, यदि कोईं ऐसा कहता है तो वह वास्तव में इस क्षेत्र से अंजान है।
5- ओरल संबंध बनाने से यौन रोग नहीं होते हैं –
असल बात यह है आप ऐसा संक्रमित हो सकते हो इसलिए संबंध बनाने से पहले यह पता कर लें की आपका पार्टनर स्वस्थ है अथवा नहीं।