ऐसा अक्सर होता है कि जो व्यक्ति आपको प्यार करता है, वही आपको दर्द पहुंचाने की कोश्शि करता है, फिर चाहे वह दर्द मानसिक हो या फिर शारीरिक। इन यातनाओं को यौन अपमानजनक के नाम से जाना जाता है। ऐसा देखा गया है कि जब कोई रिलेशनशिप शुरू होता है, तो दोनों पार्टनर्स में बेहद प्यार होता है, लेकिन जैसे जैसे रिलेशनशिप को समय होने लगता है, दोनों का रिश्ता बदलने लगता है। कई बार तो रिश्ता इतना खराब हो जाता है कि महिलाएं आत्महत्या तक करने को तैयार हो जाती हैं।
Image Source: https://t1.aimg.sk/
पार्टनर्स के बीच यौन अपमानजनक के कई लक्षण होते हैं। इनमें एक खास लक्षण है कि आपका आपके पार्टनर से डरना। इस स्थिति में आप अपने पार्टनर से बंधे रहते हैं। उनके आगे पीछे भागकर आप उनको अपनी आदत बना लेते हैं, जिससे वह आप पर नजर रखने लगते हैं और आपसे सारी बात मनवाने लगते है। यह एक खराब रिश्ते की शुरुआत होती है। जैसे ही आपको लगे की आपके रिश्ते में भी ऐसा बदलाव आ रहा है तो आप सावधान हो कर इस अपमान को रोकने की कोशिश करें। ऐसे में अगर आप आगे बढ़कर इसका सामना नहीं करते हैं तो यह तकलीफ बढ़ती जाती है।
Image Source: https://www.smhpsikoloji.com/
यौन अपजानजनक रिश्तों के पीछे के कारण
यौन अपजानजनक रिश्तों का एक ही मकसद होता है वह यह कि आपको डरा, धमकाकर नीचा दिखाया जाए। ऐसा करने से वह पूरी तरह से आप पर काबू करने की कोशिश करते हैं। अगर इतना सब कुछ करके भी उनका मन नहीं भरता तो वह आपको मारने पीटने में भी संकोच नहीं करते। यौन अपजानजनक रिश्ते की शुरुआत एकदम से नहीं होती बल्कि धीरे धीरे शुरू होकर भयानक रूप ले लेती है। आइए आपको बताते हैं यौन अपजानजनक रिश्तों के कुछ और लक्षण।
Image Source: https://ostbelgiendirekt.be/
जलन
कई बार आपने नोटिस किया होगा कि आपका पार्टनर आप पर बिना वजह फ्लर्टी होने का इल्जाम लगाता है, इतना ही नहीं बल्कि वह आप पर अविश्वासी होने तक का आरोप लगा देता है। ऐसा भी हो सकता है कि अपने बुरे बर्ताव से वह आपको आपके दोस्तों और परिवार वालों से भी अलग करने की कोशिश करे। अगर आपकी किसी लड़के के साथ अच्छे रिश्ते हैं तो इसमें भी वह आपको चरित्रहीन साबित करेगा और आप पर काबू पाने की कोशिश करेगा।
Image Source: https://craiglamberttherapy.com/
आपकी जिंदगी पर पूरी तरह काबू करना
अगर आपका पार्टनर आप पर हर समय नजर रख रहा हैं, कि आप किसके साथ है और क्यों गई हैं। तो ऐसे में समझ जाइए कि वह आप पर रोक लगा रहा है। इसी के साथ अगर वह आपको आपका पसंदीदा काम करने से रोकता हैं या फिर घूमने फिरने से मना करता हैं तो समझ लीजिए कि यह आपके लिए सही नहीं हैं, हो सकता है एक समय आने पर वह आपको आपके घर वालों के सामने भी मारपीट चालू कर दें। इससे बेहतर है कि अगर आपको ऐसा कोई लक्षण दिखें तो उनसे दूरी बना लें।
Image Source: https://www.quaer.ru/
जलील करना
अगर आपका पार्टनर बात बात पर आपको जलील करने की कोशिश कर रहा हैं या फिर आपको बेइज्जत करने की कोशिश कर रहा है तो उन्हें एक दो बार समझाएं कि आप उनकी पार्टनर है, उनकी गुलाम या नौकर नहीं। अगर कभी आपका पार्टनर हर परेशानी के लिए आपको दोषी मानता हैं, तो उन्हें छोड़ दें। यौन अपजानजनक सहने से आप उनको यह अहसास दिलाने लगेगी कि आप गलत हैं और वह सहीं, ऐसे में वह आपको हमेशा बेइज्जत करते रहेंगे जो कि आपके लिए आगे चलकर काफी मुश्किल खड़ी कर सकता है।
Image Source: https://www.bowmanextra.com/
डराना व धमकाना
अगर आपका पार्टनर भी आपको डरा धमकाकर आपके साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है और नाराज होने पर आपकी पसंदीदा चीजों को तोड़ रहा है या फिर आपके साथ मारपीट कर रहा हैं। तो ऐसे रिश्ते से बेहतर होगा कि आप उन्हें छोड़ दें और दूसरों के लिए एक आइडियल बनें। यौन अपमानजनक रिश्ते से बेहतर है कि आप अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत करें।