जिनकी त्वचा ऑयली होती है वो जानते होंगे, कि उन्हें त्वचा को ऑयल मुक्त रखने के लिए कितने अधिक देखरेख करने की आवश्यकता होती है। सही समय पर सही देखरेख ना होने से इससे मिलने वाले परिणाम काफी घातक भी हो जाते है। क्योकि त्वचा की बाहरी परत से निकलने वाला अतिरिक्त तेल ब्लैकहेड और पिंपल्स जैसी समस्या को जन्म देने का काम करता है। यदि आपकी त्वचा भी अत्याधिक तेलीय है तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। हमारे पास शहनाज हुसैन के बताए कुछ ऐसे टिप्स हैं जिसकी मदद से ऑयली स्कीन से होने वाली समस्याएं भी दूर हो सकती है।
शहनाज हुसैन एक ऐसा नाम है जिसे सौंदर्य जगत की मलिका के रूप में जाना जाता है। जिनके प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करने से खराब से खराब त्वचा निखरकर चमकने लगती है। आइए जानते हैं शहनाज हुसैन के खास टिप्स..
1. बार बार चेहरा धोने से बचे
ऑयली त्वचा वाले लोग तेल के स्त्राव को कम करने के लिये बार बार चेहरे को साफ करते है इसके अलावा, वे अपने चेहरे को क्लीन्ज़र से धोते हैं, जिससे चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आप जानते है कि इससे मिलने वाले परिणाम उल्टे होते है। बार बार चोहरा धोने से त्वचा में अतिरिक्त सीबम का उत्पादन होता है।इसलिये आपको बार बार चेहरे को साफ करने से बचना चाहिये। दिन में केवल दो बार फेस वॉश का इस्तेमाल करना अच्छा होगा।
2. प्राकृतिक फेस क्लींजर का उपयोग करें
केमिकल युक्त क्लीन्ज़र का उपयोग त्वचा की नमी को छीनने का काम करता है। और यह सीबम के उत्पादन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है इसलिये त्वचा की नमी को बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है। प्राकृतिक क्लींजर का उपयोग करें। यह त्वचा को साफ करने के साथ साथ त्वचा के तेल को कम करने में मदद करता है। इसके लिये आप मुल्तानी मिट्टी, बेसन , और हल्दी को मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें। इसमें गुलाब जल की 3 से 4 बूदं डाल लें। फिर यिस पेस्ट को चेहरे पर लगाए। लगभग 15-20 मिनट तक लगे रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें। आप इसे हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं।
3. हमेशा तेल मुक्त मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें
आपकी त्वचा जरूरत से ज्यादा तेलीय है तो मॉइस्चराइज़र का उपयोग करने से बचें। इसके अलावा त्वचा की देखभाल करने के लिये ऐसे प्रोडेक्ट का उपयोग करे हैं जो तेल मुक्त हो। मॉइस्चराइज़र का उपयोग करने से बचें इसके लिए आप सैलिसिलिक एसिड या बैंजोल पेरोक्साइड वाले उत्पादों का उपयोग कर सकते है ये आपकी त्वचा की बाहरी मृत परतों को हटाने में मदद करते हैं।
4. तैलीय त्वचा के लिए पाउडर बेस्ड मेकअप का उपयोग
यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो सौंदर्य विशेषज्ञ आपको तरल या क्रीम आधारित मेकअप के बजाय पाउडर आधारित मेकअप का उपयोग करने की सलाह देती है। पाउडर का उपयोग करने से ये त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोख लेने में मदद करता है और लंबे समय के लिए आपका चेहरा मैट बनाये रखता हैं। जिससे त्वचा सामान्य और संतुलित बनती है।
त्वचा में होने वाली कई समस्याओं को ठीक करने के लिये आप शहनाज़ हुसैन के द्वारा दिये जाने वाले टिप्स को पूरी तरह से फालों कर सकती है क्योकि शहनाज हुसैन आज के समय में एक नाम है जो विश्वसनीयता की पहचान बन चुका है।