हमारे शरीर से निकलने वाले अनचाहे बाल हमारी खूबसूरती को दागदार कर जाते है जिससे बचने के लिये आप तरह तरह के प्रयाय करती है कभी इन्हे शेविंग के द्वारा अलग करती है तो कभी वैक्स के द्वारा पर काफी लम्बे समय तक बालों की ग्रोथ ना आये इसके लिये वैक्स करना ही प्रभावी उपाय माना जाता है शेविंग की अपेक्षा ज्यादातर लोग वैक्सिंग पर ही ज्यादा जोर देते है। वैक्सिंग शेविंग के मुकाबले ज्यादा दर्दनाक होती है और जब ये दूसरें के द्वारा करायी जाये तो काफी दर्द होता है पर बारीकी से देखा जाये तो वैक्सिंग के कई फायदे देखने को मिलते है। वैक्सिंग के फायदे पता लगाने के लिए पढ़ें इस आर्टिकल को….
वैक्सिंग किस प्रकार से शेविंग से बेहतर है।
वैक्सिंग करने के पहले वैक्स को 40 डिग्री सेल्सियस वाले तापमान में रख कर पिघलाया जाता है और इसी तरह गर्म लेप को शरीर पर लगाकर विपरीत दिशा में लेकर बालों को जड़ो से अलग कर दिया जाता है, लेकिन शेविंग बिना किसी दर्द के बालों को निकाल देती है पर थोड़े ही समय में बाल जल्द ही ग्रोथ करने लगते है, शेविंग से इन्फेक्शन के खतरे ज्यादा होते है और इसके साथ इसके इस्तेमाल से वो जगह काली भी पड़ जाती है
Image Source: googleusercontent
अगर दर्द को एक किनारे रख कर बात की जाये कि दोनों में से बेहतर तरीका कौन सा है, तो वैक्स को बेहतर माना जायेगा। इसलिए शेविंग की अपेक्षा वैक्सिंग ज्यादा लोग पंसंद करते है।
आप शेविंग की तुलना में वैक्सिंग करना क्यों पसंद करते है…
1.वैक्सिंग मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है
जब हम वैक्स का उपयोग शरीर पर करते है तो यह आपके रोम छिद्रों को पूरी तरह से खोल देता है इसके साथ ही त्वचा की मृत कोशिकाएं भी हट जाती है। जिससे त्वचा साफ और क्लीन नजर आने लगती है। इसलिये हम शेविंग की अपेक्षा वैक्स को ज्यादा महत्व देते है।
Image Source: coconutstanning
2. ज्यादा समय नहीं लगता है
त्वचा पर रेजर का उपयोग करने से कटने का डर ज्यादा ही बना रहता है जिससे इन्फेक्शन के खतरे ज्यादा हो सकते है इसकी अपेक्षा वैक्सिंग से इन मुश्किलों का सामना नही करना पड़ता है और एक पट्टी के द्वारा सारे बाल एक ही बार में जड़ से उखड़ जाते है। जिससे हम जोखिम भरे पल से भी सुरक्षित रहते है और ना ही शेव करने वालों की तरह वैक्सिंग करते समय हमें किसी एंगल को ढूंढने जैसी समस्याओं से झूझना पड़ता है।
Image Source: beautysecretsexposed
3. आसानी से उपलब्ध
वैक्सिंग आप अपने घर पर आसानी से बना कर इसका उपयोग घर बैठे ही कर सकती है और इसके स्ट्रिप्स बाजारों में आसानी के साथ उपलब्ध भी हो जाते है और इसे आप घर पर भी बना कर अपनी समस्या का समाधान कर सकती है।
Image Source: wax-strips
4. जोखिम भरा नही
अनचाहे बालों को निकालने के लिये शेविंग की अपेक्षा वैक्सिंग सबसे अच्छा माना जाता है क्योकि शेविंग करने से आपकी त्वचा पर कटने का डर ज्यादा रहता है जिससे त्वचा पर इन्फेक्शन के खतरे बढ़ने से घाव पड़ सकता है और वैक्सिंग से इन समस्याओं से दूरी बनी रहती है हल्के दर्द के साथ बाल आसानी के साथ जड़ से अलग हो जाते है। जिससे आपकी त्वचा काफी सुरक्षित भी रहती है।
Image Source: amazonaws
5. वैक्सिंग का प्रभाव लंबे समय तक
जब आप शेविंग का प्रयोग कर अनचाहे बालों को निकालने की कोशिश करते है तो आपके बाल त्वचा के ऊपर से या इसके थोड़े नीचे से कट जाते हैं ये जड़ से नही अलग होते जिस कारण ये जल्द ही बढ़ने लगते है लेकिन वैक्सिंग के द्वारा बाल जड़ से अलग किये जाते है। जिससे आने वाले नए बाल कम घने और पतले आते हैं और इनके ज्यादा ग्रोथ करने की सभांवना भी कम रहती है। वैक्सिंग का प्रभाव हमारी त्वचा पर काफी लंबे समय तक बना रहता है।
Image Source: 7-themes
6. दर्द का होना
भले ही पहली बार वैक्सिंग दर्दनाक है, पर जब आप हमेशा कराती रहती है तो इसका दर्द भी ना के बराबर हो जाता है। दर्द का एहसास भी कम होने लगता है गर्म वैक्स को शरीर पर लगाना और पट्टी की सहायता से बालों को जड़ से उखाड़ने पर दर्द होता है लेकिन इसके लगातार उपयोग करने से इस दर्द का एहसास भी कम होने लगता है।
Image Source: com
7. बालों की ग्रोथ को रोकना
जब हम लगातार वैक्स करते रहते है तो बालों की ग्रोथ बढ़ने से रूक जाती है। क्योकि वैक्स बालों को जड़ से अलग करता है। जिससे नये बाल जल्द नही आ पाते इन्हें वापस उगने में ज्यादा समय लगता है। इसके अलावा वैक्स करने से बालों के रोम क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और नये बाल पतले और छोटे होते है। जबकि शेविंग करने से बाल जल्द ही ग्रोथ करने लगते है और नए बाल भी काफी कड़े और घने होते है।
Image Source: wax-strips
8. वैक्सिंग से त्वचा मुलायम
वैक्स हमारे शरीर के बालों को जड़ से खीच लेते है जिससे मृत कोशिकाये भी अलग हो जाती है और त्वचा चिकनी और मुलायम रहती है। वैक्स करने के बाद त्वचा में मॉइस्चराइजर बढ़ जाने से त्वचा मुलायम बनने लगती है। इसलिये वैक्स हमारे लिये काफी जरूरी हो जाती है जबकि शेविग करने से त्वचा कठोर और काली हो जाती है।
Image Source: skim
9. बाल धीमी गति से बढ़ते है
वैक्स करने से बालों गी ग्रोथ रूक जाती है और वो बहुत ही धीमी गति से बढ़ते है आने वाले बाल पतले होने के साथ छोटे होते है। जबकि शेविंग के दौरान बाल काफी कठोर हो जाते है।
Image Source: salonpricelady
10 वैक्सिंग बालों के लिये सबसे अच्छा
अगर हम शेविगं और वैक्स की बात करें तो, वैक्सिंग बालों को हटाने का सबसे बेहतर तरीका है। वैक्सिंग से हमारी त्वचा पर किसी भी प्रकार के कटने या चोट लगने की संभावना नही रहती और इससे हमारी त्वचा सुरक्षित रहती है। वैक्स से बालों की ग्रोथ भी कम हो जाती है। त्वचा चिकनी और मुलायम रहती है। इसलिये शेविंग की अपेक्षा वैक्स सही मानी जाती है।
Image Source: shemazing
तो क्या आप अपने बालों को हटाने के लिए वैक्स कराना पसंद करेगें। …