शिमरी मेकअप हर सीजन में फैशन में बना रहा है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे किस तरह से कैरी करते हैं। आपको हर फेस्टिवल, समारोह पर अलग अलग रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए सिर्फ आपको बेस्ट शेड का चयन करना आना चाहिए। यह काफी अहम रोल होता है।
हर कोई यह चाहता है कि अगर वह किसी पार्टी में जाएं तो वह सबसे बेहतर दिखें। अगर आपको यह लगता है कि शिमरी मेकअप करना काफी मुश्किल है तो हम आपको बता दें कि आप इस मिथक को अपने दिमाग से निकाल दें।
image source:
आइए हम आज आपको आइस, फेस और लिप्स पर शिमरी मेकअप करने के कुछ टिप्स के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ेः आई मेकअप से जुड़ी इन 7 गलतियों को आज ही करें दूर
• सुंदर चेहरा
आपका चेहरा पहली वह चीज है जो लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करता है। इसे फ्लॉलेस और शिमरी बनाने के लिए आपको मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को एक जेंटल क्लींजर या फेशवॉश से अच्छी तरह धो लेना चाहिए। चेहरे को धोने के बाद आप एक टोनर का इस्तेमाल करें और इसे अपने चेहरे और गर्दन में कॉटन बॉल से लगा लें। इसके बाद एक सूथिंग और मिल्की मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करें। इससे आप आसानी से धूप की किरणों से टैन होने से बच सकती हैं। इसके बाद आप अपने चेहरे पर फेस प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे आपके पोर्स कम दिखेंगे और आपका चेहरा चमकने लगेगा।
image source:
यह सब हो जाने के बाद आप अपने चेहरे में ब्रश या स्पंज का इस्तेमाल करके कॉन्टोरिंग करें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से फैला लें। ऐसे कलर्स का इस्तेमाल करें, जिनका इस्तेमाल करके आपकी त्वचा चमकने लगेगी। आखिरकार आप ब्रश का इस्तेमाल करके अपने गालों में ब्लश करें।
यह भी पढ़ेः इन 21 तरीकों से अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स को करें स्टोर
• एलिगेंट आइस
आपकी आंखे आपके बारे में बहुत कुछ कहती हैं। आप दो टोन शिमरी टच देकर अपनी आंखों को और सुंदर लुक दे सकती हैं। इससे आप आसानी से पार्टी की शान बन सकती हैं। आप अपनी आंखों में डार्क कलर का आईशैडो इस्तेमाल कर सकती हैं और इसे आप अच्छी तरह से अपने हाथों से फैला सकती हैं। इसके बाद ब्लैक कलर का लिक्विड आइलाइन ले लें और उससे अपनी आंखों पर एक स्ट्रोक लगाएं। आखिर में अपनी आंखों में मस्कारा लगाकर अपनी पलकों को डिफाइन करें।
image source:
• आकर्षक होंठ
अगर आप भी चमकदार और आकर्षित लिप्स पाना चाहती हैं तो आप कुछ ही मिनट में इन्हें पा सकते हैं। इसके लिए आप अपने लिप्स पर लिपस्टिक का एक कोट लगा लें। इसके बाद आप अपनी ड्रेस से मेल खाते हुए लिप कलर का इस्तेमाल करें। लिप कलर के बाद अपने लिप्स में लिप ग्लॉस लगा लें। इतना करने के बाद आप पार्टी में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगी।
image source:
यह सभी चीजें आपके आत्मविश्वास को बूस्ट करने के लिए काफी होंगी, इन सभी चीजों को कैरी करके आप आसानी से पार्टी की शान बन सकती हैं।
यह भी पढ़ेः इस वेडिंग सीजन इन 4 वेडिंग मेकअप लुक्स से करें खुद को तैयार