सर्दियां गुजरते ही गर्मी के मौसम ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसे देखते हुए ठंड के समय के सभी कपड़े अब ट्रंक में जा चुके है और अब गर्मियों में पहने जाने वाले कपड़ों ने वॉडरोब में अपनी जगह ले ली है। इस मौसम में गर्मी की तपन से बचने के लिए लोग हल्के मुलायम कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते है और आज के समय श्रग सबसे क्लासिक ड्रेस के रूप में लड़कियों के बीच उभर कर सामने आ रहा है। इसको आप हर मौसम में पहन सकती है। आज हम आपको रहें है कि श्रग का उपयोग आप किस-किस तरह के आउटफिट के साथ कर सकती हैं, तो जानें श्रग के स्टाइलिश लुक के बारे में..
image source:
यह भी पढ़ेः-इंडियन स्किन पर सूट करते हैं ये 6 रंग
यदि आप गर्मी के तपन से बचने के लिए कुर्ते, मैक्सी ड्रैस, टॉप वियर जैसे आउटफिट पहनना पसंद करती है, तो इसके साथ श्रग को पहने से यह आपको काफी अच्छा लुक देता है। यह आपके समर लुक को स्टाइलिश बना देता है। कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियां के लिए ये आउटफिट्स काफी यूनिक और स्टाइलिश हैं। इससे आप किसी भी खास समारोह के दौरान भी पहन सकती है। इस आउटफिट्स को आप कैजुअल और फोरमल दोनों तरह के अवसरों में ट्राई कर सकती हैं।
image source:
यदि आप भी श्रग कैरी करने की सोच रही है तो ये आपको कई तरह के डिजाइन्स जैसे जैकेट स्टाइल, केप स्टाइल अन्य आदि कई तरह के यूनिक स्टाइल में मिल जाएंगे।
image source:
लॉन्ग स्लीव वाले कॉटन श्रग को किसी भी ड्रेस के साथ जैसे टॉप या कुर्ती आदि में पहना जा सकता है। ट्राउजर, जींस आदि के साथ यह आपको एक स्टाइलिश लुक देता है।
आज के समय में श्रग बॉलीवुड हस्तियों की पहली पसंद बनती जा रही है। जिसे पहन कर वो बड़े बड़े प्रोग्राम में शामिल होते हुये देखी जा सकती है।
image source:
यह भी पढ़ेः- दोबारा आया डेनिम जींस का फैशन, जानें इसे पहनने के 7 तरीके
आपने बॉलीवुड की कई सैलेब्स को ट्राई किए देखा होगा, जिनमें वह काफी स्टाइलिश भी लग रही है। जिसमें किसी ने कैनी लैंथ , फुल लैंथ डीवा में कापी पॉपुलर हो रहा है। इस साल
क्लासी लुक पाने के लिए आप मैक्सी या मिडी ड्रेस के साथ फैब्रिक वाले श्रग भी पहन सकती है जो कि आज के समय का ट्रैंड बना हुआ है। किसी भी प्लेन ड्रेस के साथ क्रोकेट, कॉटन,या लेस के फैब्रिक काफी स्टिलिश लुक देते है।
image source: