भाई बहन दोनों के लिए ही रक्षाबंधन का त्योहार खास होता है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस त्योहार में बहन अपने भाई को राखी बांधती है, जिसके बाद भाई अपनी बहन को आशीर्वाद के रूप में गिफ्ट देता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि भाई अपनी बहन को रक्षाबंधन पर महंगा गिफ्ट ही दे। वह अपनी खुशी से अपनी बहन को कुछ भी दे सकता है। अगर आप भी एक बहन हैं तो आप भी यह जानती होंगी कि हम लड़कियों को किस तरह के उपहार पसंद आते हैं और शायद आप भी अपने भाई से यह उपहार रक्षाबंधन के मौके पर लेना चाहती हो। आइए आपको बताते हैं कि ज्यादातर बहने अपने भाई से इस मौके पर किस तरह के गिफ्ट की ख्वाहिश रखती हैं।
यह भी पढ़ेः तो इसलिए मनाया जाता है रक्षा बंधन का त्योहार
1 चॉकलेट (Chocolate)
चॉकलेट का ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर लड़की को चॉकलेट खाना पसंद होता है। लड़कियों को इस मौके पर अपने भाई से चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स की कामना होती है। आप भी अपने भाई से यह उपहार मांगकर रक्षाबंधन के दिन खुश रह सकती हैं।
2 कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Cosmetic Products)
https://www.instagram.com/p/BXJeZBdAOWC/?tagged=rakshabandan&hl=en
राखी के मौके पर बहनें चाहती हैं कि उनके भाई उनके लिए एक बेहतरीन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदकर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि लड़कियों को कॉस्मेटिक खरीदने का खुमार आजकल खूब चढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़ेः रक्षाबंधन के खास अवसर पर मेहंदी के इन डिजाइन को लगाना ना भूलें
3 बेस्ट ज्वैलरी गिफ्ट (Jewellery Gift)
ऐसा कहा जाता है कि ज्वैलरी एक महिला की कमजोरी होती है। यही कारण है कि बहनें इस त्योहार में एक अच्छी ज्वैलरी खरीदने की उम्मीद अपने भाई से रखती हैं। अगर भाई का बजट ज्यादा अच्छा ना हो तो वह आर्टिफिशयल ज्वैलरी भी खरीदकर दे सकते हैं।
4 मोबाइल फोन या गैजेट (Mobile Phone or Gadgets)
https://www.instagram.com/p/BXNzCTkBout/?tagged=rakshabandan&hl=en
लड़कियों को लेटेस्ट मोबाइल फोन का भी काफी शौक रहता है। अगर आपका मोबाइल भी पुराना हो गया हो तो ऐसे में आप भी यही सोचती होंगी, कि काश भाई को इस पुराने फोन के बारे में पता लग जाए, ताकि आपको रक्षाबंधन के पर्व में एक लेटेस्ट फोन गिफ्ट मिल जाए। बहन को फोन गिफ्ट देने से पहले भाई को अपने बजट को देख लेना चाहिए।
यह भी पढ़ेः अब मेंहदी से चमकेगी आपकी किस्मत!
5 ड्रेस (Dress)
https://www.instagram.com/p/BXDEz2cF0nU/?tagged=rakshabandan&hl=en
जैसा कि हम लड़कियों को कपड़ों का काफी शौक होता है। ऐसे में हम यही सोचती हैं कि काश! भाई रक्षाबंधन पर कोई बढ़िया सी ड्रेस दिला दें। अगर आप भी अपने भाई से रक्षाबंधन पर उपहार के तौर पर ड्रेस लेना चाहती हैं तो ऐसे में आप उन्हें पहले से ही बातों ही बातों में इस बात को बता दें।
यह भी पढ़ेः रक्षाबंधन पर आप कैसें दिखें खूबसूरत जाने ये खास टिप्स…