गर्मियां आते ही आपको अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। असल में गर्मी के मौसम में हमारी त्वचा में कई प्रकार की समस्या
एं पैदा हो जाती हैं। ऐसे में हमें अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसी स्किन केयर टिप्स देंगे जो गर्मियों में आपकी त्वचा को न सिर्फ सुरक्षा प्रदान करेंगी बल्कि आपकी त्वचा को खूबसूरत भी बनाएंगे। आइये जानते हैं इन स्किन केयर टिप्स के बारे में।
1 – फेस पैक का करें यूज
Image source:
गर्मियों के मौसम में आप फेसपैक का यूज जरूर कर सकती। फेसपैक का यूज करना आपको बहुत लाभ पहुंचाता है। आपको बता दें कि यह गर्मियों में आपकी त्वचा को न सिर्फ सुरक्षा देगा बल्कि आपके चेहरे पर ग्लो भी लाएगा। फेसपैक बनाने के लिए आप योगर्ट में टमाटर का रस तथा एलोवेरा जेल के साथ चंदन पाऊडर को मिला लें। अब इन चीजों को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए।
2 – लाइट मेकअप ही कीजिये
Image source:
गर्मियों में लाइट मेकअप करना ही सही रहता है। आप गर्मी के मौसम में डार्क शेड्स का मेकअप बिल्कुल न करें। आपको बता दें कि डार्क शेड्स का मेकअप गर्मी के मौसम में बहुत भद्दा लगता है। अतः ऐसा मेकअप न करें।
यह भी पढ़ें – त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए यूज करें इन फलों के छिलके
3 – पानी ज्यादा पियें
Image source:
गर्मी के मौसम में ज्यादा पानी पीना आपको कई प्रकार के लाभ देता है। इन लाभों में एक लाभ आपकी त्वचा से भी जुड़ा है। ज्यादा पानी पीने से आपकी त्वचा का रंग नेचुरली निखरता है। असल में गर्मी के मौसम में अपने शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए आप ज्यादा पानी पीजिये तथा ताजे फल और सलाद का खूब प्रयोग करें।
4 – बाहर जाते समय रखें यह ध्यान
Image source:
यदि आप घर के बाहर निकल रही हैं तो अपने साथ में फेशियल ब्लोटिंग पेपर तथा सनस्क्रीन लोशन जरूर रखे। सनस्क्रीन को लगाकर ही बाहर निकले। यदि आप ज्यादा समय बाहर रहती हैं तो आप हर 2 घंटे बाद इसको लगाती रहें। इस प्रकार से आप ये स्किन केयर टिप्स अपनाकर आप गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती हैं।